सृष्टि अपार्टमेंट में जिम की स्थापना से अपार्टमेंट वासियों में खुशी की लहर

...
संवाददाता। 
लखनऊ - "सृष्टि अपार्टमेंट में जिम की स्थापना से अपार्टमेंट वासियों में खुशी की लहर।" कुर्सी रोड स्थित् सृष्टि अपार्टमेंट में ओपन जिम की स्थापना हेतु नागरिक काफी समय
 से इंतजार कर रहे थे, जिसके पूरा होने पर सभी निवासी खुश हैं। अब अपार्टमेंट के निवासियों को अपने स्वास्थ्य को संतुलित रखने तथा व्यायाम करने के लिए कहीं बाहर जाना पड़ेगा।
ओपन जिम का उद्घाटन विधायक डॉ नीरज बोरा ने किया। इस अवसर पर ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति के महासचिव विवेक शर्मा, पार्षद दीपक लोधी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष संजय तिवारी, अनुपम गुप्ता, सैफ खान, कमलेश शर्मा पूरन सिंह, अभिषेक सारस्वत, सतीश वर्मा, पीयूष सिंह, सनी दीक्षित, एलडीए के सहायक शिवा सिंह, अवर अभियंता सुनील दत्त सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

विवेक शर्मा
समाजसेवी एवं महासचिव
ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति, लखनऊ
मोबाइल - 9415181099, 9918374222

Post a Comment

Previous Post Next Post