नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन नर्सिंग लीडरशिप एंड एक्सिलेंस का होगा आयोजन


...
संवाददाता। लखनऊ 
 टिशा केयर्स के तत्वावधान में रविवार, 13 जुलाई को लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में “नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन नर्सिंग लीडरशिप एंड एक्सिलेंस” आयोजित की जा रही है। 
राष्ट्रीय नर्सिंग सम्मेलन का संक्षित विवरण:-
यह एक दिवसीय सम्मेलन नर्सिंग नेतृत्व, गुणवत्ता सुधार और दक्षता-आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठतम नर्सिंग विशेषज्ञों तथा एक हजार से अधिक छात्रों से सुसज्जित होने जा रहा है। इसमें तीन लाख रुपये से अधिक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

मुख्य अतिथि
इस सम्मेलन में श्री ब्रजेश पाठक, माननीय उप मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

आयोजक एवं सहयोगी संस्थाएं
इस सम्मेलन का आयोजन TISHHA Consultants LLP द्वारा किया जा रहा है, जो कि एक प्रमुख हेल्थकेयर कंसल्टेंसी है। यह संस्था अस्पतालों और स्वास्थ्य संस्थानों की रणनीतिक, तकनीकी और प्रबंधन क्षमताओं को बेहतर बनाने में सक्रिय भूमिका निभा रही है। इसके CSR उपक्रम TISHHA CARES के माध्यम से संस्था भारत के टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में स्वास्थ्य सेवा प्रणालियों को सशक्त बना रही है।

मुख्य सहयोगी संस्थाओं में शामिल हैं:
एडमी (EDME) इन्शुरन्स ब्रोकर्स -एक प्रतिष्ठित बीमा समाधान प्रदाता कंपनी
ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन ऑफ इंडिया (TNAI), उत्तर प्रदेश शाखा–नर्सों के कल्याण और विकास हेतु समर्पित संगठन
क्वालिटी एंड एक्रेडिटेशन इंस्टीट्यूट (QAI) – स्वास्थ्य सेवा में गुणवत्ता सुधार और मान्यता हेतु कार्यरत स्वतंत्र संस्था

विशिष्ट विशेषज्ञों की उपस्थिति
सम्मेलन में देशभर से नर्सिंग क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियाँ भाग लेंगी, जिनमें प्रमुख हैं:
डॉ. विनी अशोक त्रिभुवन – वाइस प्रेसिडेंट, नर्सिंग एडमिनिस्ट्रेशन, केयर ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स, हैदराबाद
डॉ. दीप्ती शुक्ला – वाइस प्रेसिडेंट, TNAI यूपी; प्राचार्य, समर्पण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, लखनऊ
डॉ. रश्मि पी. जॉन – प्राचार्य, कॉलेज ऑफ नर्सिंग, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), लखनऊ
सुश्री प्रिसेला फर्नांडिस – डायरेक्टर नर्सिंग, मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ
डॉ. जस्मी मनु – प्राचार्य एवं डीन, फैकल्टी ऑफ नर्सिंग, रामा यूनिवर्सिटी, कानपुर
डॉ. शुभांगी रामभाऊ जाधव – नर्सिंग प्रमुख, MGM हॉस्पिटल, नवी मुंबई
सुश्री भावना वर्मा – नर्सिंग ऑफिसर, VMMC एवं सफदरजंग हॉस्पिटल, नई दिल्ली

लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
सम्मेलन के विशेष आकर्षण के रूप में एक विशिष्ट स्वास्थ्य पेशेवर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड इन हेल्थकेयर से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार उनके जीवनपर्यंत समर्पण, दूरदर्शी नेतृत्व और भारत की नर्सिंग व्यवस्था को सशक्त बनाने में दिए गए योगदान को मान्यता देगा।

सम्मेलन का उद्देश्य
यह सम्मेलन नर्सिंग शिक्षा, नेतृत्व, स्वास्थ्य सेवा गुणवत्ता, और नीति निर्माण से जुड़े महत्त्वपूर्ण विषयों पर संवाद का एक सशक्त मंच प्रदान करेगा। साथ ही यह ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के कौशल को और भी सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post