...
संवाददाता।
लखनऊ ।आज आदमी वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, बढ़ती जनसंख्या और शहरीकरण के दबाव के कारण वनों के कटान, जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग के साथ सिंगल-यूज
प्लास्टिक का अत्यधिक उपयोग और अनुचित निपटान एक वैश्विक संकट बन गया है। "पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण अवश्य करें।" यह उद्गार ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने व्यक्त किए। गुड़िया ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष एवं रेनू वर्मा, ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा, बुढऊ बाबा हनुमान मंदिर प्रबंधन के राजीव मेहरोत्रा व विनय शर्मा ने विवेक खंड 3, गोमतीनगर स्थित प्रांगण में फल व फूल के पौधों के साथ ही साथ सिन्दूर के पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर रेनू वर्मा ने कहा कि उनकी संस्था वृक्षारोपण हेतु नि:शुल्क पौधे उपलब्ध
करायेगी। हमारे छोटे-छोटे प्रयास, जब सामूहिक रूप से किए जाते हैं, तो वे एक विशाल और सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।
राजीव मेहरोत्रा कहा कि वृक्षारोपण और वन संरक्षण हेतु अधिक से अधिक पेड़ लगाएं जाएं। पेड़ हमारे 'पृथ्वी के फेफड़े' हैं, जो हमें ऑक्सीजन देते हैं और कार्बन डाई ऑक्साइड को अवशोषित करते हैं।
इस मौके पर मंदिर प्रबंधन के राजीव मेहरोत्रा, विनय शर्मा, लखनऊ ग्रेटर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष रुप कुमार शर्मा व अन्य लोग उपस्थित रहे।