संवाददाता।
लखनऊ। भारतीय योग संस्थान
द्वारा गिरिराज वाटिका सेक्टर 5,विकास नगर में 11वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया भारतीय
सनातन ज्ञान परम्परा के विशिष्ट उपादेय “ योग अभ्यास “ को वैश्विक प्रतिष्ठा प्राप्ति के पर्याय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रेरक अवसर पर भारतीय योग संस्थान द्वारा 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयुष
मंत्रालय के प्रोटोकॉल के अनुसार संपन्न हुआ। जिसमें सूक्ष्म क्रियाएं, आसन, प्राणायाम, ध्यान एवं कई योगासन कराया गया।
कार्यक्रम में लोहिया नगर वार्ड के पार्षद राकेश मिश्रा,क्षेत्रीय प्रधान रेणु पाठक केंद्र प्रमुख सुनीता गुप्ता, आलोक कुमार गुप्ता, सुनील बाजपेई, अमित शर्मा (सिद्धू ), सुनील द्विवेदी, विजय जायसवाल, मानवेंद्र सिंह, आरती यादव, संध्या गुप्ता रितिका शर्मा, कुमकुम गुप्ता, कल्पना सिंह, सीमा यादव एवं कई गणमान्य लोगों द्वारा उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया बनाया गया। श्री रामप्रेम परिवार के अध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा कि राष्ट्र गौरव यशस्वी प्रधान मंत्री की योग अभिरुचि के प्रेरणा स्वरूप हम सभी कार्यकर्ता निरंतर योग शिविर संचालन में भागीदारी निर्वहन कर रहे हैं और योग साधना को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं।
भारतीय योग संस्थान की क्षेत्रीय प्रधान रेणु पाठक एवं केंद्र प्रमुख सुनीता गुप्ता ने बुजुर्ग लोगों के साथ-साथ युवाओं को भी योगा करने के लिए प्रोत्साहित किया और बताया योग से आप अपने शरीर एवं मानसिक गतिविधियों में सामंजस्य ला सकते हैं एवं स्वस्थ जीवन का लाभ उठा सकते हैं।
कार्यक्रम के समापन में सभी सदस्यों ने एक दूसरे को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी।