...
संवाददाता। लखनऊ
होटल ताज मे आयोजित चैंपियन स्टेट समिट 2025 में उत्तर प्रदेश के ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य पर व्यापक चर्चा हुई। इंडियन इन्वेस्टर्स फेडरेशन (IIF) और फिल्म इन्वेस्ट यूपी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस दिनभर चले भव्य कार्यक्रम में देशभर के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, कॉरपोरेट लीडर, वित्तीय विशेषज्ञ और सांस्कृतिक हस्तियां एक मंच पर आईं।
थीम: "एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लिए औद्योगिक दृष्टिकोण को उत्प्रेरित करना"
समिट की शुरुआत
सुबह पंजीकरण और नेटवर्किंग के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। क्रिस्टल हॉल में अतिथियों का आगमन हुआ। अमेरिका से IIF यूपी स्टेट काउंसिल की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट संगीता श्रीवास्तव ने वीडियो संदेश के माध्यम से सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया।
युवाओं और उद्योगपतियों की भागीदारी
दिल्ली से आए एक युवा निवेशक ने यूपी में निवेश की संभावनाओं पर अपना दृष्टिकोण साझा किया। इसके बाद PF कमिश्नर, टाटा ग्रुप और अडानी ग्रुप के प्रतिनिधियों ने भी निवेश अवसरों पर विचार रखे।
सांस्कृतिक सत्र
लंच के बाद, संगीत, कला और खानपान पर आधारित एक विशेष सांस्कृतिक सत्र हुआ जिसमें पद्मश्री से सम्मानित लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति ने उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक समृद्धि और पर्यटन संभावनाओं को उजागर किया।
आयोजन में शामिल प्रमुख हस्तियां:
- पंकज कुमार, CGM, NABARD, उत्तर प्रदेश
अमित कुमार घोष, IAS, प्रमुख सचिव, प्रशासन, डेयरी, पशुपालन व मत्स्य विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार
- भुवनेश कुमार, IAS, अतिरिक्त सचिव, आईटी एवं CEO, UAID, भारत सरकार
अश्विनी कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय PF कमिश्नर, लखनऊ
प्रदीप बख्शी, MD & CEO, वोल्टास (टाटा ग्रुप)
अजय ठाकुर, CEO, TGI SME कैपिटल एडवाइज़र्स LLP
आनंद सिंह विसेन, हेड कॉर्पोरेट अफेयर्स (नॉर्थ), अडानी ग्रुप
विकास की दिशा में ठोस संवाद
“उत्तर प्रदेश की समग्र विकास गाथा” पर आधारित सत्रों में बीते 8 वर्षों की उपलब्धियों और अगले दशक की योजनाओं पर चर्चा हुई। बिजली, पर्यटन, आईटी, औद्योगिक निवेश,एमएसएमई और स्टार्टअप्स को आगे बढ़ाने के लिए सरकार की रणनीतियों को रेखांकित किया गया।
निवेश और नीतिगत सुधार
एक विशेष सत्र में नवीन क्षेत्रों में निवेश, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार पर जोर दिया गया। समापन सत्र में IIF के वरिष्ठ सदस्यों ने समिट को सार्थक बताते हुए नीति और पारिस्थितिकी तंत्र सुधारों में सहयोग का संकल्प दोहराया।
इंडियन इन्वेस्टर्स फेडरेशन (IIF) की भूमिका
IIF एक गैर-लाभकारी संगठन है जो भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए कार्यरत है। इसका लक्ष्य है 2030 तक 20 लाख से अधिक हितधारकों को जोड़ना। IIF सरकार और निवेशकों के बीच पारदर्शिता, विश्वास और पहुँच को मजबूत करने के लिए एक प्रभावी मंच बन चुका है।
गार्विता सिंह, चेयरपर्सन, IIF यूपी स्टेट काउंसिल, ने समिट आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उत्तर प्रदेश को निवेश के लिए तैयार और भविष्यगामी राज्य बताया।
यूपी: निवेशकों की पसंदीदा मंज़िल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने पिछले 8 वर्षों में व्यापार सुगमता, बुनियादी ढांचे और निवेश-अनुकूल नीति में जबरदस्त सुधार किया है। नए औद्योगिक कॉरिडोर, बढ़ती FDI, और MSME-स्टार्टअप संस्कृति ने यूपी को निवेशकों के लिए बेहद आकर्षक बना दिया है।
चैंपियन स्टेट समिट 2025 केवल एक आयोजन नहीं बल्कि भारत के निवेश मानचित्र पर उत्तर प्रदेश की नई पहचान का प्रतीक बनकर उभरा है। यह समिट लंबी अवधि के निवेश सहयोग का प्लेटफॉर्म साबित हुआ और यूपी को भारत के आर्थिक भविष्य का मजबूत स्तंभ बना दिया।प्रदेश की नई पहचान का प्रतीक बनकर उभरा है। यह समिट लंबी अवधि के निवेश सहयोग का प्लेटफॉर्म साबित हुआ और यूपी को भारत के आर्थिक भविष्य का मजबूत स्तंभ बना दिया।