Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पीने के पानी की निशुल्क सेवा कर रहा नटखेरा रोड व्यापार मंडल

 लखनऊ ।। संवाददाता 


  जहां गर्मी ने अपना भीषण रूप दिखा रखा है वही जनता पीने के पानी को लेकर बहुत परेशान व असहाय दिख रही है जनता को कहीं भी पीने का पानी  नल व प्याऊ नहीं दिखाई दे रहा पानी पीने के लिए गरीब जनता को लेनी पड़ती है ₹10 या ₹20 की बोतल  जनता की असुविधा को देखते हुए नटखेरा रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष व उनके सहयोगी द्वारा हो रहा है सराहनीय कार्य जनता के बीच कर रहे निःशुल्क पानी की सेवा इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष रतपाल सिंह गोल्डी, कार्यवाहक अध्यक्ष कुंदन भगवानी ,रईस अहमद, महामंत्री फैज खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण अरोड़ा, कोषाध्यक्ष सुदामा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हनी दुपट्टा वाले, सोनू सभरवाल, मनीष सबरवाल ,गुरदीप सिंह लाटी, निहाल कैश, रजत सोनकर व सभी साथी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments