...
संवाददाता। लखनऊ
-कम्बल वितरण के साथ ट्राई साइकिल, सहायक उपकरण, बैसाखी, छड़ी,चश्मा आदि का भी किया बितरण
रक्षा मंत्री एवं जनप्रिय सांसद राजनाथ सिंह के प्रेरणा से
गोमती नगर,ग्वारी,स्थित पार्क में ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के
(संस्थापक/अध्यक्ष/चीफ ट्रस्टी) भाजपा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय
उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा के द्वारा ट्राई साइकिल,सहायक उपकरण, बैसाखी,छड़ी,चश्मा सैकड़ो कंबलों का वितरण का महा अभियान जो पूरे लखनऊ में शीत लहर को देखते हुए कंबल बांटने का महान एवं सराहनीय कर रहे हैं।
नर सेवा नारायण सेवा की अपना उपदेश बन चुकी ममता चैरिटेबल ट्रस्ट निरंतर वितरण की श्रृंखला में
दिव्यांगों सहयोग और समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े हर व्यक्तियों को हर संभावित मदद करने के लिए स्वास्थ्य जागरूकता शिविर दिव्यांग कृत्रिम अंग सहायक उपकरण वितरण तथा ठंड से बचाने के लिए कंबलो का वितरण का आयोजन लगातार जारी है।
ग्वारी पार्क में सहायक उपकरण, बैसाखी,छड़ी,ट्राई साइकिल चश्मा, सैकड़ो लाभार्थियों ने सहायक उपकरण और कंबलों का लाभ प्राप्त किया
इस अवसर पर संजय राय (महामंत्री) भाजपा उत्तर प्रदेश प्रांत प्रचारक कौशल जी, पार्षद रामकृष्ण यादव, जितेश श्रीवास्तव ट्रस्ट के उपाध्यक्ष,डॉ राजेश शुक्ला,गौरव पांडे ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष आदि भाजपा के पदाधिकारीगण एवं क्षेत्रीय लोग सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।