वर्तमान में बहुचर्चित विषय "समलैंगिक विवाह" के संदर्भ में समाज को जागरूक करना और विरोध करना हमारा कर्तव्य है।

आवश्यक सूचना......

वर्तमान में बहुचर्चित विषय "समलैंगिक विवाह" के संदर्भ में समाज को जागरूक करना और विरोध करना हमारा कर्तव्य है।इस केलिए हमारे कार्यक्षेत्र के ● संतों और भारतोद्भुत धर्म धाराओं के नेतृत्व से मिलकर इस विषय को विरोध करते हुए  व्यक्तिगत/सामूहिक पत्र हस्ताक्षर/हस्ताक्षरों के साथसर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्याधीश को पत्र लिखना, मीडिया को देना। उनके वक्तव्य का वीडियो बना के सोशल मीडिया में प्रसारण करना● हिन्दू समाज के विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाओं के नेतृत्व से मिलकर इस विषय में जानकारी देकर विरोध करते हुए मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर भिजवाना।● हमारे कार्यक्षेत्र के जन प्रतिनिधियों से मिलकर इस विषय में अवगत कराना। उन को भी प्रयास करने केलिए बताना।भूपेंद्र विक्रम सिंह सह प्रांत प्रचार प्रमुख विश्व हिंदू परिषद,अवध प्रांत शिव शंकर चौरसिया कि खास रिपोर्ट 

Post a Comment

Previous Post Next Post