नवयुग कन्या महाविद्यालय में दिनांक 20.5.23 को बी. ए. तृतीय वर्ष की छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया

 लखनऊ /संवाददाता
................................................

नवयुग कन्या महाविद्यालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया इस कार्यक्रम को‌ बी. ए. प्रथम  व द्वितीय वर्ष
की छात्राओं की टीम ने आयोजित ‌किया इस अवसर पर मिस नवयुग का चयन विभिन्न चरणों में किया गया।  30 छात्राओं ने प्रथम चरण में कैटवॉक  किया, द्वितीय चरण परिचय और प्रस्तुति का रहा।  तृतीय चरण में निर्णायक मंडल द्वारा पूछे गए सवाल के उत्तर दिए गए। पल्लवी मिश्रा मिस फेयरवेल, प्रियंका राजपूत प्रथम रनरअप, सृष्टि यादव तृतीय रनरअप और मिस वेल ड्रेस स्वप्निल, मिस ऑल राउंडर प्रशमी मिश्रा बनीं. निर्णायक मंडल में प्रो. मंजुला यादव,डा. अंबिका बाजपेई और डाॅ. श्वेता उपाध्याय रहीं।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय ने  विजेता छात्राओं को  बधाई दी।इस अवसर पर महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति की डा. सृष्टि श्रीवास्तव,प्रो. सीमा सरकार, डाॅ. सरिता कनौजिया, डा. सीमा पांडेय,श्री ऋषभ मिश्रा और डा. अपूर्वा अवस्थी समेत समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन शैलवी, शौर्या और खुशी ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post