Skip to main content

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा आयोजित, 48 दिन तक चली लखनऊ की सबसे बड़ी क्रिकेट चैम्पियनशिप का हुआ भव्य समापन समारोह

 लखनऊ /संवाददाता
.............................................
डॉ. राजेश्वर सिंह की क्रिकेट चैम्पियनशिप में आदर्श इंडिया मॉन्टेसरी और लखनऊ नवाब हिंद नगर ने लहराया जीत का परचम, जीता 50- 50 हजार की धनराशि
सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग : क्रिकेट चैंपियनशिप का हुआ समापन, लाखों लोग बनें ऐतिहासिक ग्रैंड फिनाले के गवाह युवाओं के लिए निरंतर जारी रहेगी 'सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग', खेल बनेगा विधानसभा क्षेत्र की पहचान : डॉ. राजेश्वर सिंह

लखनऊ। सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कानपुर रोड स्थिति जय जगत पार्क में बुधवार को गजब का नजारा देखने को मिला। अद्भुत जोश और अपरिमित उमंग से भरे खिलाड़ियों की आक्रामक बल्लेबाजी व तेज गेंदबाजी ने मैदान का पार बढ़ाया तो वहीं तूफानी परियां और चौकों-छक्कों की बरसात से दर्शकों का रोमांच दोगुना हुआ। मौका था पिछले 48 दिनों से खेली जा रही सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के अंतर्गत लखनऊ की सबसे बड़े क्रिकेट चैंपियनशिप के ऐतिहासिक ग्रैंड फिनाले का, इस चैम्पियनशिप में 200 से अधिक टीमों के करीब 3500 खिलाडियों ने हिस्सा लिया था। 
यूथ आइकॉन सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की माता तारा सिंह की स्मृति में आयोजित लखनऊ की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक क्रिकेट चैंपियनशिप के ग्रैंड फिनाले में खिलाड़ियों को प्रेरित, प्रोत्साहित और उनका मार्गदर्शन करने केंद्रीय मंत्री व मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर, इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश अताउ रहमान मसूदी, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल तथा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल भी उपस्थित रहे।
इस ग्रैंड फिनाले में बड़ी संख्या में दर्शक अपनी-अपनी पसंदीदा टीमों को प्रोत्साहित करने पहुंचे। जो दर्शक मैदान पर जाकर मुकाबला नहीं देख पाए, उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव टेलीकास्ट का लुत्फ उठाया। इंटरनेशनल क्रिकेट की तर्ज पर खेले गए इस क्रिकेट चैंपियनशिप के ग्रैंड फिनाले के गवाह लाखों लोग बनें। 
सुबह 7.30 बजे से ही शुरू हुए टूर्नामेंट के आखिरी दिन टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। अंडर-25 ग्रामीण की विजयी टीम बेहटा क्रिकेट यूथ क्लब और अंडर-25 शहरी की विजयी टीम लखनऊ नवाब हिंद नगर के बीच ग्रैंड फिनाले खेला गया। इस रोचक मुकाबले में लखनऊ नवाब हिंद नगर की टीम ने मैच अपने नाम किया और क्रिकेट चैंपियन। वहीं दूसरी तरफ अंडर-19 के फाइनल मुकाबले में आदर्श इंडिया मॉन्टेसरी और पीबीएसएन इंटर कॉलेज आमने-सामने रही। इस रोचक मैच में आदर्श इंडिया मॉन्टेसरी ने मुकाबला जीताकर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।
सरोजनीनगर की क्रिकेट चैंपियन बनी अंडर-25 की विजेता टीम लखनऊ नवाब हिंद की टीम तथा अंडर-19 की विजयी टीम आदर्श इंडिया मॉन्टेसरी को डॉ. राजेश्वर सिंह ने 50,000 रुपये की ईनामी धनराशि व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया तो वहीं रनरअप टीमों को 25,000 रुपये व ट्रॉफी पुरस्कार स्वरूप दी गई। तीसरे व चौथे स्थान पर आने वाली टीमों को 11-11 हजार रुपये से पुरस्कृत किया गया। 
अंडर-25 में बेहटा क्रिकेट यूथ क्लब के अमन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज तो वहीं लखनऊ नवाब के नीतिन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुने गए। अंडर-19 में पीबीएसएन इंटर कॉलेज की टीम के आदित्य सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और अंकुश सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कर पीबीएसएन के आदित्य ने अपने नाम किया। इसके अलावा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी और साइकिल प्रदान की गई।
यह एक संयोग ही है कि पिछले वर्ष 24 मई को ही विधायक की माता तारा सिंह का निधन हो गया था। प्रथम पुण्यतिथि पर डॉ. सिंह ने इस चैंपियनशिप का ग्रैंड फिनाले अपनी माता को समर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। उन्होंने इस चैंपियनशिप को भव्य बनाने के लिए मुकाबले से जुड़े सभी लोगों और वालंटियर्स का आभार जताया। सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों का उत्साह, जोश और उमंग अद्वितीय है। आपका उत्कृष्ट प्रदर्शन देखकर बहुत अच्छा लगा। 
डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि सरोजनीनगर यूपी की ऐसी विधानसभा होगी जो स्पोर्ट्स के नाम से जानी जाएगी। साथ ही उन्होंने आश्वास्त किया कि युवाओं को खेल संसाधन, प्लेटफॉर्म व खिलाड़ियों को सम्मान दिलाना के लिए सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग निरंतर चलती रहेगी। सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने तथा उन्हें सम्मानित करने में अहम भूमिका निभा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ का प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव सहकारिता भवन में सकुशल संपन्न हुआ

 संवाददाता लखनऊ l मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० (सम्बद्ध उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ) का  प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव आज  सहकारिता भवन सभागार , लखनऊ में सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  केंद्रीय राज्य मंत्री ( कौशल किशोर) आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उ०प्र० राज्य कर्मचारी महासंघ एवं उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  एस०पी० सिंह,  कमलेश मिश्रा,  नरेन्द्र प्रताप सिंह, उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  राम विरज रावत, पूर्णिमा सिन्हा उर्फ़ पूनम सिन्हा (फाउंडर ऑफ़ परिषद् ऑफ़ सहकारिता बैंक), प्रांतीय संरक्षक, मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० की  प्रभा सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के  दिवाकर सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष एवं कनौजिया विनोद बुद्धिराम, कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष,  चुनाव अधिकारियों की देख-रेख में चुनाव सकुशल संपन्न कराया गया । इस चुनाव में “स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग” क

पेंशनरों ने मुख्यमंत्री से पेंशन बढ़ाने और बकाया एरियर्स के भुगतान कराने की माँग की

 लखनऊ/संवाददाता   10 जुलाई। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के महामंत्री राज शेखर नागर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के  जनता  दर्शन  में   ईपीएस-95  पेंशनरों की   न्यूनतम पेंशन बढ़वाने ,फ्री मेडिकल सुविधा दिलवाने की माँग की। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश  के अधिकांश निगमों में छठा  वेतनमान का  एरियर का भुगतान नही हुआ है जबकि  पेंशनरों को बहुत कम पेंशन मिलने से आर्थिक बदहाली झेल  रहे हैं।  इसलिए  मुख्यमंत्री से सभी निगमों के  पेंशनरों  को छठे वेतनमान के बकाया एरियर्स का  भुगतान करने के आदेश निर्गत करने की भी माँग की गई। आवश्यक वस्तु निगम में पेंशनरों की  महासमिति की  बैठक मे  निर्णय लिया गया कि  यदि  बकाया एरियर्स का भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो निगम के सेवानिवृत्त कर्मी   अनशन पर बैठेंगे।       महासमिति की बैठक में हबीब खान, राजीव  भटनागर, पी के  श्रीवास्तव, फ्रेडरिक क्रूज,एन सी सक्सेना,राजीव पांडे, सतीश श्रीवास्तव  पीताम्बर भट्ट उपस्थिति रहे।  राजीव भटनागर  मुख्य समन्वयक  उत्तर प्रदेश।

7 सितंबर को गोरखपुर में पेंशनरों के सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे।

 संवाददाता :लखनऊ  लखनऊ।5 सितंबर ईपीएस-95 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर सभी राज्यों में आंदोलन, प्रदर्शन और सम्मेलन कर रही है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में पेंशनरों का सम्मेलन 7 सितंबर को गोरखपुर में आयोजित किया गया है, जिसमें समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत महाराष्ट्र से पधारेंगे और सम्मेलन को संबोधित करेंगे । इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सहित तेलंगाना, महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़, उत्तराखंड आदि अनेक राज्यों से राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे ।  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी और प्रांतीय महामंत्री श्री राजशेखर नागर ने एक वक्तव्य में बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और गोरखपुर से राज्यसभा के सांसद डॉ राधामोहन दास अग्रवाल सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे उन्होंने ही 3 अगस्त को राज्यसभा में न्यूनतम पेंशन बढ़ाने का मुद्दा उठाया था। अतः उनके सामने समिति के राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी पेंशनरों की समस्याओं को उजागर करेंगे । सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों  के पेंशनर बड़ी संख्या में भाग लेंगे ।