प्रांतीय समन्वय समिति राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश जनपदीय और मंडलीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक का शुभारंभ हुआ

 लखनऊ/ संवाददाता

आज दिनांक 25 मई राजकीय   हुसैनाबाद इंटर कॉलेज लखनऊ में प्रांतीय समन्वय समितिऔर राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश जनपदीय और मंडलीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके और मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करते आरंभ हुआ बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय समन्वय समिति के अध्यक्ष छाया शुक्ला ने कार्यक्रम में आए हुए सभी शिक्षक संघ के सदस्यों का स्वागत किया और कहा कि कार्यकारिणी का विस्तार करने के लिए ऐसे सदस्यों का चुनाव होना चाहिए जोकि अपना टाइम देकर संघ को मजबूत प्रदान करने में सहयोग करें बैठक में विभिन्न जनपदों से आए हुए सदस्य शिक्षक और सदस्य संघ के सदस्यों ने अपने अपने  विचारों को रखें बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष छाया शुक्ला संरक्षक गौरी शंकर शुक्ला महामंत्री कोषाध्यक्ष और उपाध्यक्ष और सभी पदाधिकारी एवं शिक्षक संघ के सदस्य उपस्थित थे बैठक में दोनों गुटों मूल संघ व पांडेय गुट ने हिस्सा लिया और गठित कार्यकारिणी के विस्तार में अपना सक्रिय योगदान दिया बैठक में सबके सहमति से कार्यकारिणी का गठन किया गया जो निम्न प्रकार से है  संरक्षक - श्री अशोक कुमार गौतम व श्रीमती छाया शुक्ला अध्यक्ष - श्री रामेश्वर प्रसाद पांडे कार्यकारी अध्यक्ष - श्री जेड आर खान ,प्रांतीय महामंत्री - श्री सत्य शंकर मिश्र , प्रांतीय कार्यकारी महामंत्री - श्री अरुण यादव चुने गए नवगठित प्रांतीय कार्यकारिणी का उपस्थित शिक्षकों/ पदाधिकारियों ने माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया उक्त संपूर्ण प्रक्रिया राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष - श्री अरविंद कुमार वर्मा व उपाध्यक्ष - श्री आर के वर्मा संप्रेक्षण - श्री नागेंद्र भूषण पांडे तथा पी एस पी ए के अध्यक्ष श्री विनय कुमार सिंह की उपस्थिति में हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post