लखनऊ/संवाददाता
...................................................
राष्ट्रीय विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे के मोहन शर्मा का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से कार्यालय पर मनाया गया उन्होंने बताया कि काफी बरसों से इसी तरह मैं अपना जन्मदिन मनाता हूं जिसमें मैं कन्याओं को भोजन खिलाता हूं काँपी कलम व किताबें भी देता हूं साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले साल मैंने अपना जन्म दिवस अपने गांव में मनाया था वहां भी हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य आयोजन किया गया था उसमें भी काफी संख्या में कन्याओं को भोग खिलाया गया था साथ ही मेरी तरफ से किताबे व पेन और भी कई चीजें वितरित की गई थी। उन्होंने यह भी बताया मेरा मानना यह है कि धूमधाम से जन्मदिन मनाने से बढ़िया कन्याओं को भोजन कराना वह उनको पढ़ने लिखने की सामग्री देना है जो बच्चे इस सब से वंचित रह जाते हैं उन्होंने बताया महिलाओं को खूब पढ़ाना लिखाना चाहिए इसीलिए उनका उद्देश्य है कि मेरे जरिए जितना भी ज्यादा से ज्यादा कन्याओं को पढ़ाई लिखाई की सामग्री बांटी जाए उतना बढ़िया होगा।
0 Comments