Skip to main content

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा सहकारिता भवन लखनऊ में प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किया।

 10/05/2023
लखनऊ/संवाददाता
...................................................
 



भारतीय जनता  पार्टी महानगर लखनऊ द्वारा प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किया गया। प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्य अतिथि  उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक नोएडा पंकज सिंह, लखनऊ महानगर अध्यक्ष एमएलसी मुकेश शर्मा, विधायक डॉक्टर नीरज बोरा एमएलसी मोहसिन रजा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
प्रबुद्ध सम्मेलन की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रबुद्ध वर्ग को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया में देश की छवि बदली है। विदेशी नेता भी पीएम मोदी को सम्मान दे रहे हैं। भाजपा सरकार में आतंकवाद के पैर उखड़ गए हैं।सपा को निशाने पर लेते हुए कहा , 'सौ-सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली, जब सपा की सरकार थी तब अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चला कर रक्त बहाने का काम सपा ने किया था, आप नैमिषारण्य ही नहीं, कहीं भी चले जाइए आपको राम भक्त और भगवान राम कभी माफ नहीं करेंगे. हत्यारों को पनाह देने का काम हमारी संस्कृति नहीं करती।ब्रजेश पाठक ने कहा, इन 9 वर्षों में देश और दुनिया में भारत तेजी के साथ बदला है. 2014 से पहले भारत की छवि दुनिया के पैमाने में भ्रष्टाचार करने वाले देश की सूची में बहुत तेजी के साथ ऊपर जा रही थी. भारत माता का दामन दागदार करने में कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी. उन्होंने कहा कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया के तमाम राष्ट्रों का दौरा किया और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जो अधूरे काम थे उनको पूरा करने के साथ ही गरीब कल्याण के लिए तमाम योजनाएं देश में चलाई. डिप्टी सीएम ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की सबसे बड़ी योजना जल जीवन मिशन की शुरुआत की. जिसके माध्यम से हर घर तक शुद्ध जल लोगों को पहुंच रहा है, इसमें खासकर बुंदेलखंड के लोगों को प्रधानमंत्री जी ने प्राथमिकता दी है. कांग्रेस पार्टी के नेता कहते थे कि हम 1 रुपये भेजते हैं तो नीचे जाकर 15 पैसे पहुंचते हैं, लेकिन मोदी सरकार में सीधे किसानों के खातों में पूरा पैसा पहुंच रहा है. उन्होंने कहा सपा की सरकार के समय माफियाओं के हौसले बुलंद थे, लेकिन हमारी सरकार ने ऑर्गेनाइज क्रिमिनल के नेटवर्क को ध्वस्त करने का काम किया है. आज प्रदेश में एक भी माफिया गिरोह सक्रिय नहीं है या तो वह जेल में है या फिर प्रदेश के बाहर है.भाजपा सरकार ने हर घर में शौचालय बनाकर महिलाओं को इज्जत दी। इसके अलावा आवास व स्वास्थ्य सुविधाएं भी दी हैं। हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का कार्य किया है और देश में पक्की डामरीकरण सड़कों का जाल बिछा है। आयुष्मान योजना के तहत देश में 50 करोड़ से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा तालाब दिया गया है वही उत्तर प्रदेश के 65 से अधिक जिलों में सरकारी अस्पतालों बनकर तैयार है और अन्य में भी 3 महीने के अंदर बनकर तैयार होंगे जिनमें उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी।देश उपाध्यक्ष नोएडा विधायक पंकज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई संसद के उद्घाटन में जिस विधि विधान से संगोल की स्थापना की यह नए भारत के साथ प्राचीन भारत को जोड़ने का काम किया है। विपक्षी दल द्वारा इस पर भी अब आरोप-प्रत्यारोप किया गया। पिछले 9 सालों में डेवलपमेंट क्षेत्र के क्षेत्र में, इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में, मोबाइल के क्षेत्र में बहुत सारे कार्य हुए हैं । परिवर्तन के साथ-साथ  जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना और उनको हक देना यह सरकार की प्राथमिकता में है। कांग्रेस सपा और बसपा ने गरीबों को अर्थव्यवस्था में रोज की तरह समझा आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उनको सुरक्षा व सम्मान मिला है। उन्होंने कहा जब भारतीय जनता पार्टी राम मंदिर बनाने के बारे में कहती थी तो विपक्षी दल राम के अस्तित्व पर ही सवाल उठाते थे। आज वहीं विपक्षी दल भगवान विष्णु का मंदिर बनाने व चुनाव के पहले वोट के लिए मंदिर जाने का ढोंग करते हैं। यह परिवर्तन मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद आया है।उन्होंने कहा देश आज वही आगे बढ़ा है जिसने अपनी परंपरा अपनी संस्कृति और अपने आध्यात्मिक प्रतीक चिन्हों का सम्मान किया है। 2014 के पहले भारत की अर्थव्यवस्था दसवें स्थान पर थी ,मोदी जी के कार्यकाल में भारत ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को पछाड़कर पांचवे स्थान पर पहुंचा है।पंकज सिंह ने कहा किसी देश में हमारे प्रधानमंत्री जाते हैं तो लगता है कि किसी दमदार देश के दमदार प्रधानमंत्री आए हैं। पपुआ गिनी के राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी  के पैर छूकर अभिवादन किया ,वहीं अमेरिका जो नरेंद्र मोदी को वीजा नहीं देता था आज वहां का राष्ट्रपति कहता है कि आप का ऑटोग्राफ चाहिए। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को "द बॉस"  कहकर संबोधित करते हैं। मुकेश शर्मा ने प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए कहा 2014 के बाद देश बहुत बड़ा परिवर्तन आया है यह हर व्यक्ति महसूस कर रहा है 2014 से पहले असुरक्षा का वातावरण था कश्मीर का आतंकवाद पूरे देश में पैर जमा रहा था। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद, नक्सलवाद ,माओवाद को खत्म किया है। कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार को समाप्त किया है। राजीव गांधी कहते थे तो पैसा भेजते हैं 19 पैसा पहुंचता है बाकी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुफ्त में जनधन खाते  खोलकर डीबीटी के माध्यम से गरीबों के खाते में सीधे पैसे पहुंचा कर भ्रष्टाचार को समाप्त किया।डिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि प्रबुद्ध सम्मेलन में  आए हुए विशिष्ट जनों का मुख्य अतिथियों द्वारा अंगवस्त्रम पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मान किया गया जिनमें बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पैलियोसाइंसेज के डॉक्टर मुकुंद शर्मा, जाने-माने आर्किटेक्ट चैतन्य तिवारी, आरडीएसओ लखनऊ के सेवानिवृत्त सीनियर रिसर्च इंजीनियर गिरीश चंद्र जोशी, डिप्टी रजिस्ट्रार नेपालगंज मेडिकल एंड इंजीनियरिंग कॉलेज नेपाल के डॉक्टर आशीष अस्थाना, भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अतुल स्वरूप, शालीमार गैलेंट रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत त्रिवेदी, रामस्वरूप यूनिवर्सिटी के चांसलर व फाउंडर पंकज अग्रवाल तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट अशोक सेठ ,एसएन कपूर, पंकज अग्रवाल, सुनील दास, डॉक्टर चित्रा सक्सेना आदि लोगों को सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री पुष्कर शुक्ला द्वारा किया गया। अंजनी श्रीवास्तव रजनीश गुप्ता सीए पवन धवन, आर के छारी, हेमंत दयाल, ऋषि शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

प्रवीण गर्ग
 मीडिया प्रभारी

Comments

Popular posts from this blog

मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ का प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव सहकारिता भवन में सकुशल संपन्न हुआ

 संवाददाता लखनऊ l मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० (सम्बद्ध उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ) का  प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव आज  सहकारिता भवन सभागार , लखनऊ में सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  केंद्रीय राज्य मंत्री ( कौशल किशोर) आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उ०प्र० राज्य कर्मचारी महासंघ एवं उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  एस०पी० सिंह,  कमलेश मिश्रा,  नरेन्द्र प्रताप सिंह, उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  राम विरज रावत, पूर्णिमा सिन्हा उर्फ़ पूनम सिन्हा (फाउंडर ऑफ़ परिषद् ऑफ़ सहकारिता बैंक), प्रांतीय संरक्षक, मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० की  प्रभा सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के  दिवाकर सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष एवं कनौजिया विनोद बुद्धिराम, कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष,  चुनाव अधिकारियों की देख-रेख में चुनाव सकुशल संपन्न कराया गया । इस चुनाव में “स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग” क

पेंशनरों ने मुख्यमंत्री से पेंशन बढ़ाने और बकाया एरियर्स के भुगतान कराने की माँग की

 लखनऊ/संवाददाता   10 जुलाई। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के महामंत्री राज शेखर नागर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के  जनता  दर्शन  में   ईपीएस-95  पेंशनरों की   न्यूनतम पेंशन बढ़वाने ,फ्री मेडिकल सुविधा दिलवाने की माँग की। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश  के अधिकांश निगमों में छठा  वेतनमान का  एरियर का भुगतान नही हुआ है जबकि  पेंशनरों को बहुत कम पेंशन मिलने से आर्थिक बदहाली झेल  रहे हैं।  इसलिए  मुख्यमंत्री से सभी निगमों के  पेंशनरों  को छठे वेतनमान के बकाया एरियर्स का  भुगतान करने के आदेश निर्गत करने की भी माँग की गई। आवश्यक वस्तु निगम में पेंशनरों की  महासमिति की  बैठक मे  निर्णय लिया गया कि  यदि  बकाया एरियर्स का भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो निगम के सेवानिवृत्त कर्मी   अनशन पर बैठेंगे।       महासमिति की बैठक में हबीब खान, राजीव  भटनागर, पी के  श्रीवास्तव, फ्रेडरिक क्रूज,एन सी सक्सेना,राजीव पांडे, सतीश श्रीवास्तव  पीताम्बर भट्ट उपस्थिति रहे।  राजीव भटनागर  मुख्य समन्वयक  उत्तर प्रदेश।

7 सितंबर को गोरखपुर में पेंशनरों के सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे।

 संवाददाता :लखनऊ  लखनऊ।5 सितंबर ईपीएस-95 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर सभी राज्यों में आंदोलन, प्रदर्शन और सम्मेलन कर रही है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में पेंशनरों का सम्मेलन 7 सितंबर को गोरखपुर में आयोजित किया गया है, जिसमें समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत महाराष्ट्र से पधारेंगे और सम्मेलन को संबोधित करेंगे । इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सहित तेलंगाना, महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़, उत्तराखंड आदि अनेक राज्यों से राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे ।  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी और प्रांतीय महामंत्री श्री राजशेखर नागर ने एक वक्तव्य में बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और गोरखपुर से राज्यसभा के सांसद डॉ राधामोहन दास अग्रवाल सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे उन्होंने ही 3 अगस्त को राज्यसभा में न्यूनतम पेंशन बढ़ाने का मुद्दा उठाया था। अतः उनके सामने समिति के राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी पेंशनरों की समस्याओं को उजागर करेंगे । सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों  के पेंशनर बड़ी संख्या में भाग लेंगे ।