Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ,ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उत्तर प्रदेश का दो दिवसीय प्रांतीय महाधिवेशन नई कार्यकारिणी के गठन के बाद संपन्न हुआ

 लखनऊ /संवाददाता

डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, उत्तर प्रदेश का दो दिवसीय 18वाँ प्रान्तीय महाधिवेशन रवीन्द्रालय प्रेक्षागार चारबाग, लखनऊ में नई कार्यकारिणी के गठन (निर्वाचन) के बाद सम्पन्न हुआ। प्रदेश के सभी जनपदों से भारी संख्या में महाधिवेशन में डिप्लोमा इंजीनियर्स में भागीदारी की गई। ज्ञातव्य है कि इस अवसर पर संघ के महासचिव इ० नरपत सिंह चन्दौल द्वारा प्रस्तुत सुझाव / समस्या पत्रक पर महाधिवेशन की मुख्य अतिथि मा० राज्यमंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम द्वारा विभाग के अभियन्ताओं (जो कि संगठन के सदस्य हैं) की प्रशंसा करते हुये कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल त्वरित विकास योजना के अन्तर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों, नई तकनीक फुल डेफ्थ रिक्लेमेशन (FDR) भवन निर्माण की नई तकनीक से प्रदेश के 40 जनपदों में आई०टी०आई० का भवन निर्माण तथा सुदूर ग्रामीण अंचलों में आंगनवाडियों का निर्माण कार्य अपनी पूर्ण तकनीकी क्षमताओं से बढकर गुणवत्तापूर्वक सम्पादित कराया जा रहा है और ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग को विभागीय बजट आवंटन हेतु मा० मुख्यमंत्री जी को संज्ञानित कराते हुए बजट आवंटन का पूरा-पूरा प्रयास किया जायेगा। 'संघ की परम्परा के अनुरूप इस महाधिवेशन के शुभ अवसर पर भी पूर्व की भांति रक्तदान शिविर का आयोजन रक्तदान संयोजक इं० राजीव गोयल के संयोजन में किया गया, जिसमें इं० एम०पी० सिंह 45वी बार, इं० संदीप अग्रवाल 28वीं बार इं० अच्युत अग्रवाल 9वीं बार इं० पुष्पेन्द्र वर्मा 7वी बार रक्तदान करने वाले प्रमुखता से शामिल रहे।इस महाधिवेशन में इ० नितेन्द्र श्रीवास्तव, महासचिव सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, सिंचाई विभाग, इं० गजेन्द्र कुमार प्रान्तीय अध्यक्ष विद्युत / यांत्रिक, इं० श्रवण कुमार वित्त सचिव महासंघ, इं० दिवाकर गौतम सेतु निगम महासचिव एवं इ० प्रदीप शुक्ला मण्डल सचिव लखनऊ महासंघ निर्वाचन अधिकारीगण की देखरेख में सम्पन्न हुए निर्वाचन में इं० विनोद कुमार तिवारी प्रान्तीय अध्यक्ष इ० विनोद कुमार मौर्या वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इं० जय सिंह उपाध्यक्ष प्रोन्नत, इं० राजेन्द्र प्रसाद सोनकर महासचिव, इं० अमर नाथ गुप्ता वित्त सचिव (सामान्य). इं० अरूण प्रताप सिंह अतिरिक्त महासचिव इ० रवीन्द्र कुमार पालीवाल लेखा सचिव प्रथम इं० भानू प्रताप सिंह निरंजन लेखा सचिव- द्वितीय, इ० सुन्दर लाल वर्मा प्रचार एवं प्रकाशन सचिव, ई० ओम प्रकाश वर्मा उपाध्यक्ष (पूर्वी), इं० हरज्ञान सिंह केसर उपाध्यक्ष (पश्चिमी) इं० प्रमोद कुमार गौतम उपमहासचिव (पूर्वी) इं० यशवन्त गौतम संगठन सचिव (पूर्वोत्तर). इ० धीरज कुमार संगठन सचिव (उत्तर), इं० गौतम सिंह यादव संगठन सचिव (मध्य), इं० योगेन्द्र कुमार शर्मा संगठन
सचिव (बुदेलखण्ड) के पद पर निर्वाचित हुए। निवर्तमान प्रान्तीय अध्यक्ष इ० साहब लाल सोनकर द्वारा सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करायी गयी

Post a Comment

0 Comments