लखनऊ /संवाददाता
......................................................
लखनऊ। महिला पहलवानों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश यादव के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने बीजेपी सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार बीकेटी को सौंपा। गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर भारतीय किसान यूनियन(श्रमिक जनशक्ति) के राष्ट्रीय कार्यालय जानकीपुरम 60 फिट रोड से थाना जानकीपुरम के मामा चौराहे तक पैदल मार्च निकाल कर सैकड़ों किसान व महिला पदाधिकारियों ने महिला पहलवान बहन बेटियों को न्याय दो, बीजेपी सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करो, गिरफ्तार करो, के नारे लगाते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार बीकेटी व एसएचओ जानकीपुरम को सौंपा। इस मौके पर
- राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार शुक्ला, जिला अध्यक्ष लखनऊ पवन कुमार रावत, प्रदेश महामंत्री शालिनी पांडे, महिला जिला अध्यक्ष लखनऊ रेनू शर्मा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अभिषेक यादव, युवा जिला उपाध्यक्ष दीपू यादव, जिला उपाध्यक्ष गौरव चन्द्र पांडे, जिला सचिव मनोज यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ला, सर्वेश कुमार रावत, अरविंद कुमार रावत, जिला उपाध्यक्ष सीताराम रावत, रवि कुमार गुप्ता, आकाश यादव, उत्तम कुमार रावत, प्रमोद कुमार गौतम, राजेश कुमार गौतम, राजवीर शर्मा, राजवीर गौतम, आदिल मोहम्मद, कामिल जिला सचिव मोहम्मद कलीम सहित सैकड़ों किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments