लखनऊ /संवाददाता
..................................................
रिहायशी इलाकों में कॉमर्शियल गतिविधि के विरुद्ध आवास एवं विकास विभाग ने 900 से अधिक व्यापारियों को भेजी हैं सीलिंग की नोटिस
व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने उपमुख्यमंत्री से सीलिंग की कार्रवाई रोकने की मांग की
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मंडलायुक्त को फोन करके कार्यवाही रोकने के दिए निर्देश
दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश भी में भी भू उपयोग परिवर्तन की नीति बनाने का व्यापारियों को दिया आश्वासन
जनता की आवश्यकता अनुसार हो रहे भू उपयोग को सरकार करें परिवर्तित: संजय गुप्ता
सीलिंग की कार्रवाई होने से हजारों व्यापारी हो जाएंगे बर्बाद: संजय गुप्ता
भू उपयोग परिवर्तन शुल्क जमा करने को तैयार है व्यापारी, विभाग भू उपयोग परिवर्तित करें :संजय गुप्ता
आवास विकास विभाग द्वारा इंदिरा नगर क्षेत्र में रिहायशी क्षेत्र में कॉमर्शियल गतिविधियों को बंद किए जाने तथा बंद ना होने की दशा में भवन को सील करने की सैकड़ों की संख्या में व्यापारियों को नोटिस दी गई है पूरे इंदिरा नगर क्षेत्र में सैकड़ों व्यापारियों के ऊपर सीलिंग की तलवार लटक गई है सीलिंग के नोटिस प्राप्त होने से पीड़ित एवं आशंका ग्रस्त 100से अधिक व्यापारी शनिवार को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक से उनके निवास पर मिले संजय गुप्ता ने उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर उनसे सीलिंग की कार्रवाई को रोकने की मांग की तथा व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा कई कई साल से जनता की आवश्यकतानुसार इंदिरा नगर सहित कई इलाको में 18 एवं 24 -45 मीटर चौड़ी सड़कों पर कॉमर्शियल गतिविधियां हो रही हैं व्यापारी भू उपयोग परिवर्तन करने को तैयार है आवास विकास विभाग द्वारा पूर्व में समाचार पत्रों में इस आशय की अधिसूचना भी जारी की थी किंतु व्यापारियों का विभाग द्वारा भू उपयोग परिवर्तन नहीं किया जा रहा है उन्होंने कहा व्यापारी भू उपयोग परिवर्तन का शुल्क भी जमा करना चाहते हैं उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने व्यापारियों की समस्या को समाधान करने का आश्वासन दिया तथा इस विषय को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मंडलायुक्त को फोन करके सीलिंग की कार्रवाई रोकने के निर्देश दिए उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी भू उपयोग परिवर्तन की नियमावली लाई जाएगी उप मुख्यमंत्री से मिलने वालों में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन जयसवाल, उमेश जयसवाल, डॉ अजय गुप्ता, आशीष आर्य, गोपाल अग्रवाल, आलोक कुमार, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, राज जयसवाल सहित सैकड़ों व्यापारी शामिल थे।
0 Comments