Skip to main content

विश्व योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश स्काउट और गाइड द्वारा किया गया योगाभ्यास

 लखनऊ /संवाददाता



  विश्व योग दिवस के अवसर पर उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड द्वारा आज राजकीय जुबिली इण्टर कालेज में आयोजित योग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओम प्रकाश मिश्र, उप शिक्षा निदेशक, षष्ठ मण्डल लखनऊ, एवं विशिष्ट अतिथि उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र, अध्यक्ष एवं जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ राकेश कुमार, एवं उपाध्यक्ष एवं जिला विद्यालय निरीक्षक, (द्वितीय) लखनऊ आर0एस0 बघेल ने दीप प्रज्जवलन कर योग गुरू महर्षि पतंजलि के चित्र पर माल्यार्पण किया। जिला मुख्यायुक्त डा0 जे0पी0 मिश्र ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा जिला सचिव अनिल शर्मा ने आभार व्यक्त किया। जिला संस्था की ओर से मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया। योग गुरू के रूप में श्री क्रृष्ण कुमार शर्मा  द्वारा स्काउट्स और गाइड्स तथा उपस्थित महानुभावांे को सूक्ष्म व्यायाम, योग निद्रा, योग में सूर्य नमस्कार, आसन मण्डूकासन, सुषांकासन, उस्ट्रासन, अनुलोम विलोम, कपाल भंाति, भ्रस्तिका, भ््राामरी, षलभासन, भुजंगासन, हलासन, सवांगासन एवं शवासन, योग निद्रा आदि योगाभ्यास कराया गया तथा अन्त में शन्ति पाठ किया गया। मुख्य अतिथि ओम प्रकाश मिश्र, उप शिक्षा निदेशक, षष्ठ मण्डल लखनऊ ने योग के महत्व पर प्रकाष बल देते हुए कहा कि योगाभ्यास को दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। 

प्रादेषिक उपाध्यक्ष डा0 आर0 पी0 मिश्र ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए योग आवश्यक है। कहा जाता है कि ‘‘योग करे निरोग रहें‘‘ सभी स्काउट्स और गाइड्स को नियमित योगाभ्यास कराना चाहिए। जिला सचिव अनिल शर्मा ने बताया कि योग कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के 700 स्काउट्स/गाइड्स/रोवर्स/रेन्जर्स एवं स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन तथा विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्याें ने भी सम्मिलित होकर योगाभ्यास किया। योग कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रादेषिक उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 मिश्र, जिला मुख्यायुक्त डा0 जे0पी0 मिश्र, जिला संस्था की उपाध्यक्ष एवं पायनियर मान्टेसरी इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या शर्मिला सिंह, राजकीय जुबली इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र मिश्र के साथ जिला सचिव अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, संयुक्त सचिव मीता श्रीवास्तव, उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, जिलामंत्री महेश चन्द्र, जिला संगठन कमिष्नर (गाइड) मधु हंसपाल, जिला संगठन कमिश्नर (स्काउट) डा0 महेन्द्र कुमार तिवारी, टेªनिंग काउन्सलर सत्य शंकर मिश्र, नियामात उल्ला खां, डा0 पी0के0 पन्त, सिम्पी गुलाटी, विनीता श्रीवास्तव, नीतू गुप्ता,शंकरान्नद के साथ विभिन्न विद्यालयों के स्काउट गास्टर/गाइड कैप्टन एवं जिला संस्था के अन्य पदाधिकारी उपस्थिति रहेे।

               अनिल शर्मा
                जिला सचिव







Comments

Popular posts from this blog

मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ का प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव सहकारिता भवन में सकुशल संपन्न हुआ

 संवाददाता लखनऊ l मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० (सम्बद्ध उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ) का  प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव आज  सहकारिता भवन सभागार , लखनऊ में सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  केंद्रीय राज्य मंत्री ( कौशल किशोर) आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उ०प्र० राज्य कर्मचारी महासंघ एवं उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  एस०पी० सिंह,  कमलेश मिश्रा,  नरेन्द्र प्रताप सिंह, उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  राम विरज रावत, पूर्णिमा सिन्हा उर्फ़ पूनम सिन्हा (फाउंडर ऑफ़ परिषद् ऑफ़ सहकारिता बैंक), प्रांतीय संरक्षक, मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० की  प्रभा सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के  दिवाकर सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष एवं कनौजिया विनोद बुद्धिराम, कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष,  चुनाव अधिकारियों की देख-रेख में चुनाव सकुशल संपन्न कराया गया । इस चुनाव में “स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग” क

पेंशनरों ने मुख्यमंत्री से पेंशन बढ़ाने और बकाया एरियर्स के भुगतान कराने की माँग की

 लखनऊ/संवाददाता   10 जुलाई। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के महामंत्री राज शेखर नागर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के  जनता  दर्शन  में   ईपीएस-95  पेंशनरों की   न्यूनतम पेंशन बढ़वाने ,फ्री मेडिकल सुविधा दिलवाने की माँग की। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश  के अधिकांश निगमों में छठा  वेतनमान का  एरियर का भुगतान नही हुआ है जबकि  पेंशनरों को बहुत कम पेंशन मिलने से आर्थिक बदहाली झेल  रहे हैं।  इसलिए  मुख्यमंत्री से सभी निगमों के  पेंशनरों  को छठे वेतनमान के बकाया एरियर्स का  भुगतान करने के आदेश निर्गत करने की भी माँग की गई। आवश्यक वस्तु निगम में पेंशनरों की  महासमिति की  बैठक मे  निर्णय लिया गया कि  यदि  बकाया एरियर्स का भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो निगम के सेवानिवृत्त कर्मी   अनशन पर बैठेंगे।       महासमिति की बैठक में हबीब खान, राजीव  भटनागर, पी के  श्रीवास्तव, फ्रेडरिक क्रूज,एन सी सक्सेना,राजीव पांडे, सतीश श्रीवास्तव  पीताम्बर भट्ट उपस्थिति रहे।  राजीव भटनागर  मुख्य समन्वयक  उत्तर प्रदेश।

7 सितंबर को गोरखपुर में पेंशनरों के सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे।

 संवाददाता :लखनऊ  लखनऊ।5 सितंबर ईपीएस-95 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर सभी राज्यों में आंदोलन, प्रदर्शन और सम्मेलन कर रही है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में पेंशनरों का सम्मेलन 7 सितंबर को गोरखपुर में आयोजित किया गया है, जिसमें समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत महाराष्ट्र से पधारेंगे और सम्मेलन को संबोधित करेंगे । इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सहित तेलंगाना, महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़, उत्तराखंड आदि अनेक राज्यों से राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे ।  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी और प्रांतीय महामंत्री श्री राजशेखर नागर ने एक वक्तव्य में बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और गोरखपुर से राज्यसभा के सांसद डॉ राधामोहन दास अग्रवाल सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे उन्होंने ही 3 अगस्त को राज्यसभा में न्यूनतम पेंशन बढ़ाने का मुद्दा उठाया था। अतः उनके सामने समिति के राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी पेंशनरों की समस्याओं को उजागर करेंगे । सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों  के पेंशनर बड़ी संख्या में भाग लेंगे ।