Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राजकीय आईटीआई अलीगंज, लखनऊ में वी0आर0एस0 (वर्चुवल रियलिटी साॅफ्टवेयर) प्रशिक्षण हेतु लैब का उद्घाटन

 संवाददाता/लखनऊ 

22/07/ 2023  


प्रशिक्षण महानिदेशालय, कौशल विकास एवं उद्ययमशीलता मत्रांलय, भारत सरकार की संस्था निमि, चेन्नई के सहयोग एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज, लखनऊ द्वारा संस्थान में वी0आर0एस0 (वर्चुवल रियलिटी साॅफ्टवेयर) प्रशिक्षण के लिए लैब का उद्घाटन संस्थान के प्रधानाचार्य  राज कुमार यादव द्वारा किया गया है। इस अवसर पर फिस्ट साॅफ्टवेयर प्रा0लि0, के  गनेश भट्नागार द्वारा वी0आर0 के कार्यान्वयन की उपयोगिकता के बारे में अवगत कराया एवं  एम0 ए0 खाँ,  एवं एस0 पी0 निगम, कार्यदेशक एवं अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।वी0आर0एस0 प्रशिक्षण प्रभारी  निर्भय कुमार सिह, कार्यदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि संस्थान में चल रहे विभिन्न व्यवसायों में विशिष्ट योग्यता के लिए वांछित कौशल प्राप्त कर प्रशिक्षार्थियों को प्रौद्योगिकी में बदलाव के साथ वर्चुवल रियलिटी साॅफ्टवेयर प्रशिक्षण परिदृश्य में कई लाभ प्रदान कर सकता है। व्यावसायिक कौशल परिस्थितिकी तंत्र को वर्चुवल रियलिटी आधारित इण्टरैक्टिव सामग्री प्रदान करना तथा प्रशिक्षार्थियों द्वारा कार्यस्थल पर यथार्थवादी कठिन अनुभवों सहित विभिन्न स्थितियों में पूरी तरह से डूब सके और उन्हे बाहर निकलने के तरीको के बारे में सीख सके। जो राजकीय आई0टी0आई0 के लिए मिश्रित शिक्षण पद्धति को और मजबूत करने के लिए वर्चुवल रियलिटी सामग्री एक पायलट रोलिंग प्रोजेक्ट होगा। जिससे प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण में पारंगत होने में मदद करेगा। यह योजना भारत सरकार पूरे भारत में पाँच राजकीय आई0टी0आई0 को प्रदान की गयी है जिसमें यह संस्थान भी है।


Post a Comment

0 Comments