Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एस के डी न्यू स्टैण्डर्ड कोचिंग के नीट 2023 में चयनित विद्यार्थियों का हुआ सम्मान समारोह

 लखनऊ  संवाददाता 






बर्ष 2023 की प्रतिष्ठित नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा में एस के डी न्यू स्टैंडर्ड कोचिंग इन्स्टीट्यूट के छात्रों का पिछले 39 वर्षों की तरह इस वर्ष भी उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा और संस्थान ने इस परिक्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त किया l एस के डी न्यू स्टैंडर्ड कोचिंग के छात्रों का सम्मान समारोह हुआ जिसमें चयनित छात्रों की काउंसलिंग भी की गई l
समारोह का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती पूजन से हुआ जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व अवकाश प्राप्त ए डी जी मनोज कुमार सिंह रहे स्वागत संस्था के चेयरमैन एस के डी सिंह एवं निदेशक मनीष सिंह ने शॉल ,बुके व मोमेंटो देकर स्वागत  किया ।मुख्य अतिथि ने सभी बच्चों को आगामी डाक्टर बनने के लिए आशीर्वाद दिया एवं संस्था के सभी अग्रजों को विद्यार्थियों के इस सफल परिणाम के लिए बधाई दी |एस के डी न्यू स्टैंडर्ड कोचिंग ने चयनित छात्रों मे श्याम अग्रवाल AIR =995 कैटेगरी रैंक =647 , अबु शमा खान AIR=2564 कैटेगरी रैंक = 222, यागिनी गुप्ता AIR=4875 , कैटेगरी रैंक=1665, अंजली AIR=6195, कैटेगरी रैंक=2181 , सक्षम गुप्ता AIR=6488, कैटेगरी रैंक=635 , विनीत पांडे AIR=6765, कैटेगरी रैंक =6765, कैटेगरी रैंक =673, कार्तिकेय अग्निहोत्री AIR=8880, कैटेगरी रैंक=4313, दीपक राय AIR=9229 , कैटेगरी रैंक=3499, अरबी अंसरी AIR= 10003, कैटेगरी रैंक =3851, शिवम पाठक AIR=10169, कैटेगरी रैंक =1130 , वामिका गुप्ता AIR= 10479, कैटेगरी रैंक  = 4973 आदि चयनित छात्रों को भेंट स्वरूप घड़ियों , पदकों, और बैग देकर सम्मानित किया गया lसंस्था के संस्थापक प्रबंधक प्रोफेसर एस के डी सिंह एवं निदेशक मनीष सिंह ने चयनित छात्रों को  आशीर्वाद दिए तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी छात्रों के माता पिता को भी सम्मानित किया गया lसंस्थापक एस के डी सिंह ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए यह भी कहा कि हमे हर छात्र को शिक्षित करना है जिससे अशिक्षा पूर्णता समाप्त हो जाए l शिक्षा में किसी तरह की आर्थिक परेशानियां बाधा न बने यही हमारा लक्ष्य है lसंस्था के सभी अध्यापकों एवं चयनित छात्रों ने प्रोफेसर एस के डी सिंह को स्मृति चिन्ह , शाल और पुष्प प्रदान करके उनको सम्मानित किया l
छात्रों को सम्मानित करने के उपरान्त उत्कृष्ठ शिक्षा के सूत्रधार अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया l चेयरमैन तथा निदेशक ने अध्यापकों के कड़े परिश्रम की सराहना करते हुए कहा कि उत्तम शिक्षा और मार्गदर्शन के परिणाम स्वरूप ही हम प्रति वर्ष कई डाक्टरों का निर्माण करते है l

Post a Comment

0 Comments