राजकीय कन्या इंटर कालेज में संस्था विजय बेला एक कदम खुशियों की ओर ने कारगिल युद्ध में शहीद जवानों को नाटक शौर्य गाथा का मंचन कर याद किया

लखनऊ:संवाददाता 

लखनऊ:कारगिल विजय दिवस पर संस्था विजय बेला एक कदम खुशियों की ओर ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज विकास नगर लखनऊ में करीब एक हज़ार बच्चों के बीच नाटक शौर्य गाथा का मंचन कर करगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को याद किया, यह खास दिन देश के वीर सपूतों को समर्पित है,जिन्होंने तमाम मुश्किलों को पार करते हुए 26 जुलाई 1999 को पाकिस्तानी सैनिकों को कारगिल से खदेड़कर दुर्गम चोटियों पर भारत का तिरंगा फहराया था । नाटक का निर्देशन चंद्रभाष सिंह ने किया। नाटक के माध्यम से करगिल विजय व देश के सैनिकों का मात्रभूमि के लिए बलिदान को दिखाया गया।आज के ही दिन भारत के वीर जवानों ने कारगिल युद्ध में पाकिस्तान को हराकर जीत का परचम लहराया था। नाटक में जुही कुमारी, निहारिका कश्यप, प्रियांशी मौर्या, प्रणव श्रीवास्तव, कोमल प्रजापति,अमन कुमार,सूरज कुमार, अभय प्रताप सिंह व अर्जुन सिंह ने अभिनय किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post