Skip to main content

लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी,पंजाब में वैश्विक तकनीकी दिग्गजों के सहयोग से भविष्यवादी कौशल उन्मुख कार्यक्रम शुरूकिए गए

 संवाददाता

लखनऊ :14 जुलाई 2023: लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी पंजाब भारत में अपनी तरह की पहलीस्किल यूनिवर्सिटी है, जिसे आईबीएम ने एंकर पार्टनर, टाटा टेक्नोलॉजीज और एनसिस नेइंडस्ट्री पार्टनर के रूप में स्थापित किया है। विश्वविद्यालय पंजाब के राज्य अधिनियम संख्या 22 2021  के तहत सरकार द्वारा स्थापित किया गया है  और यूजीसी, नई दिल्ली द्वारामान्यता प्राप्त है। एलटीएसयू 100 एकड़ के विशाल परिसर में रोपड़ के पास सतलुज नदीके तट पर शिवालिक रेंज की तलहटी में स्थित है।विश्वविद्यालय का उद्देश्य भारत को कौशल आधारित कार्यबल में वैश्विक पहचान बनाना, वैश्विक तकनीकी दिग्गजों के साथ मिलकर विभिन्न कार्यक्रम तैयार करना, प्रमुख उद्योग विशेषज्ञों, अभ्यासकर्ताओं और शिक्षाविदों द्वारा निर्देशित पाठ्यक्रम तैयार करना और छात्रों को  कौशल आधारित पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण के माध्यमसे तैयार करके उद्योगों के लिए तैयार करना है । इन उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी पंजाब ने आईबीएम ( IBM ) के साथ मिलकर कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में बी.टेक, एनसिस ( Ansys )  के सहयोग से डिजाइन और विनिर्माण में विशेषज्ञता के साथ बी.टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग में  नौकरी उन्मुख कौशल कार्यक्रम सफलतापूर्वक शुरू किया है। यूनिवर्सिटी ने लॉजिस्टिक्स स्किल सेक्टर काउन्सिल  के साथ बीबीए (लॉजिस्टिक्स), एचटीएमआई ( HTMI ) के साथ होटल मैनेजमेंट कोर्स और कनाडा के अंतरराष्ट्रीय कॉरपोरेट्स के साथ एमबीए (रियलएस्टेट) भी शुरू किआ है । इन 4 वर्षीय बी.टेक पाठ्यक्रमों की विशिष्टता इस प्रकार है: प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण (पीबीएल) और इसकी कार्यक्रम संरचना (2.5 वर्ष + 0.5 वर्ष + 1 वर्ष) के माध्यम से लाइव प्रोजेक्ट्स और उच्च  प्रौद्योगिकियों का अध्ययन करेंगे। 2.5 साल के बाद छठे सेमेस्टर में कम्पनीज से लाइव प्रोजेक्ट और एक साल कम्पनीज में इंटर्नशिप करेंगे जिसमे वो स्टिपेन्ड  भी कमाएंगे। एलटीएसयू द्वारा शुरू किए गए अन्य सभी कार्यक्रम युवाओं को अपने पेशेवर जुनून को पूरा करने और व्यापक श्रेणी के सभी कार्यक्रमों में उच्चतम स्तर की उत्कृष्टता और मानक के साथ वैश्विक दुनिया में सफलता हासिल करने के लिए सशक्त बनाएंगे।इस अवसर पर बोलते हुए, लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी, पंजाब के चांसलर डॉ. संदीप सिंह कौरा ने कहा कि उद्योग-अकादमिक साझेदारी में इन सहयोगों के परिणामस्वरूप एक शिक्षण बनेगा  जो INDUSTRY4.0 के लिए माननीय प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप है।  भारत के युवाओंको वैश्विक स्तर के कौशल को निखारने और उन्हें घरेलू और विदेशी बाजार में रोजगार के योग्य बनाने के लिए एक मंच प्रदान करके भारत को विश्व की कौशल राजधानी के रूप में स्थापित करेगा। डॉ कौरा ने आगे बताया कि यूनिवर्सिटी का पूरा फोकस व्यावहारिक शिक्षा और उद्योग में नौकरी की तैनाती पर है। डॉ. कौरा ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि न्यूनतम 70% अंक वाले मेधावी छात्र आईबीएम कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पात्र होंगे, जबकि न्यूनतम 60% अंक वाले अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड हैं और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यूनिवर्सिटी की फीस मेधावी और विनम्र पृष्ठभूमि के छात्रों के लिए बाधा न बने। हमने छात्रों की फाइनेंसियल मदद आसानी से  पूरा करने के लिए ( Collateral Free ) संपार्श्विक ( बिना किसी भी गॉरन्टी के ) फाइनेंस लोन  के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) के साथ समझौता किया है। यूनिवर्सिटी का अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ बुनियादी ढांचा तैयार है। विश्वविद्यालय इस वर्ष सभी पाठ्यक्रमों को मिलाकर छह हजार छात्रों को प्रवेश देने का लक्ष्य बना रहा है। इससे युवा छात्रों को अपने सपनोंको पूरा करने और उज्ज्वल करियर के लिए इच्छित पाठ्यक्रम चुनने का वरदान मिलेगा।विश्वविद्यालय की प्रवेश क्षमता के बारे में बताते हुए डॉ. कौरा ने कहा कि विश्वविद्यालय में उत्कृष्टता केंद्र (COE - सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस ) के विभिन्न कार्यक्रमों के तहत 1360 सीटें हैं, विशिष्ट प्रशिक्षण केंद्र (under Centre of Specialized Training (CoST) ) के तहत 3500 सीटों और सरकाइ के सेंटर ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (सीओवीटी) के तहत वित्त पोषित 4000 सीटों और लर्न एंड अर्न के तहत 1000 सीटों उपलब्ध  है।श्री संजीव मेहता, Advisor & Head- Program development IBM , पहली बार किसी भी भारतीय विश्वविद्यालय ने IBM के साथ मिलकर अगली पीढ़ी को प्रशिक्षित करने के लिए Industry  द्वारा बनाए गए विश्व स्तरीय कौशल कार्यक्रम की शुरुआत की है । कार्यक्रम की विशिष्ट गुणवत्ता उभरती प्रौद्योगिकियों की सर्वोत्तम समझ है  प्रोग्राम को सबसे अलग बनता है । पाठ्यक्रम की अवधि के दौरान आईबीएम ( IBM ) इंडस्ट्री  के प्रोफेशनलस प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट्स में छात्रों का सहयोग करेंगे और उन्हें रियल इंडस्ट्री का एक्सपोज़र पढाई के साथ-साथ मिलगा । भारत ही नहीं दुनिया भर में सबसे अधिक नौकरियों के अवसर इन सभी कोर्सेज में  है -   आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग (एआई और एमएल), डेटा साइंस, साइबरसिक्योरिटी और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) हैं और 2027 तक इन हाई-एंड प्रौद्योगिकियों में 15 लाख नौकरियों का अनुमान है। एलटीएसयू के रजिस्ट्रार प्रोफेसर बीएस सत्याल ने एनएसडीसी राष्ट्रीयकौशल विकास निगम के साथ एलटीएसयू के सहयोग के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंनेआगे कहा कि हमारे एनरोलमेंट पार्टनर EFOS.in की मदद से आईबीएम द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के लिए बी.टेक सीएसई के लिए,भारत के 27 राज्यों से  कई हज़ार उम्मीदवार पहले ही आवेदन कर चुके हैं।  EFOS.in के संस्थापक श्री सचिन जैन ने सम्मेलन में यह भी उल्लेख किया कि 15+ राज्यों के 300+ चयनित उम्मीदवारों ने यूनिवर्सिटी परिसर में जाकर  बिना किसी  गारंटी के 4-5 घंटे की प्रक्रिया के अंदर प्रवेश पत्र और लोन को स्वीकृत किया है। इस प्रोग्राम के लिए केवल मेधावी उम्मीदवारों को  शॉर्टलिस्ट किया जाता है और उसके बाद उन्हें आईबीएम द्वारा आयोजित एक प्रवेश परीक्षा से गुजरना पड़ता है और योग्यता के आधार पर उन्हें इस कार्यक्रम में प्रवेश का अवसर दिया जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ का प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव सहकारिता भवन में सकुशल संपन्न हुआ

 संवाददाता लखनऊ l मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० (सम्बद्ध उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ) का  प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव आज  सहकारिता भवन सभागार , लखनऊ में सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  केंद्रीय राज्य मंत्री ( कौशल किशोर) आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उ०प्र० राज्य कर्मचारी महासंघ एवं उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  एस०पी० सिंह,  कमलेश मिश्रा,  नरेन्द्र प्रताप सिंह, उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  राम विरज रावत, पूर्णिमा सिन्हा उर्फ़ पूनम सिन्हा (फाउंडर ऑफ़ परिषद् ऑफ़ सहकारिता बैंक), प्रांतीय संरक्षक, मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० की  प्रभा सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के  दिवाकर सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष एवं कनौजिया विनोद बुद्धिराम, कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष,  चुनाव अधिकारियों की देख-रेख में चुनाव सकुशल संपन्न कराया गया । इस चुनाव में “स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग” क

पेंशनरों ने मुख्यमंत्री से पेंशन बढ़ाने और बकाया एरियर्स के भुगतान कराने की माँग की

 लखनऊ/संवाददाता   10 जुलाई। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के महामंत्री राज शेखर नागर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के  जनता  दर्शन  में   ईपीएस-95  पेंशनरों की   न्यूनतम पेंशन बढ़वाने ,फ्री मेडिकल सुविधा दिलवाने की माँग की। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश  के अधिकांश निगमों में छठा  वेतनमान का  एरियर का भुगतान नही हुआ है जबकि  पेंशनरों को बहुत कम पेंशन मिलने से आर्थिक बदहाली झेल  रहे हैं।  इसलिए  मुख्यमंत्री से सभी निगमों के  पेंशनरों  को छठे वेतनमान के बकाया एरियर्स का  भुगतान करने के आदेश निर्गत करने की भी माँग की गई। आवश्यक वस्तु निगम में पेंशनरों की  महासमिति की  बैठक मे  निर्णय लिया गया कि  यदि  बकाया एरियर्स का भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो निगम के सेवानिवृत्त कर्मी   अनशन पर बैठेंगे।       महासमिति की बैठक में हबीब खान, राजीव  भटनागर, पी के  श्रीवास्तव, फ्रेडरिक क्रूज,एन सी सक्सेना,राजीव पांडे, सतीश श्रीवास्तव  पीताम्बर भट्ट उपस्थिति रहे।  राजीव भटनागर  मुख्य समन्वयक  उत्तर प्रदेश।

7 सितंबर को गोरखपुर में पेंशनरों के सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे।

 संवाददाता :लखनऊ  लखनऊ।5 सितंबर ईपीएस-95 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर सभी राज्यों में आंदोलन, प्रदर्शन और सम्मेलन कर रही है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में पेंशनरों का सम्मेलन 7 सितंबर को गोरखपुर में आयोजित किया गया है, जिसमें समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत महाराष्ट्र से पधारेंगे और सम्मेलन को संबोधित करेंगे । इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सहित तेलंगाना, महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़, उत्तराखंड आदि अनेक राज्यों से राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे ।  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी और प्रांतीय महामंत्री श्री राजशेखर नागर ने एक वक्तव्य में बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और गोरखपुर से राज्यसभा के सांसद डॉ राधामोहन दास अग्रवाल सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे उन्होंने ही 3 अगस्त को राज्यसभा में न्यूनतम पेंशन बढ़ाने का मुद्दा उठाया था। अतः उनके सामने समिति के राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी पेंशनरों की समस्याओं को उजागर करेंगे । सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों  के पेंशनर बड़ी संख्या में भाग लेंगे ।