Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सेवा सुरक्षा और वेतन के लिए याचना कार्यक्रम का 26 वां दिन उपवास का 12वां दिन

 लखनऊ/संवाददाता 

15/07/2023

 माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति के तत्वाधान में अनवरत याचना कार्यक्रम का 26 वां दिन और उपवास का 12वां दिन था कार्यक्रम के संयोजक राजमणि सिंह ने बताया कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिदिन हनुमान चालीसा और राम नाम जाप से किया जाता है   सभी शिक्षक अपने वेतन और  अपने सम्मान की कामना के साथ लगातार 25 दिन से हनुमान चालीसा का पाठ और सीता राम नाम का जाप कर रहे हैं  उत्तर प्रदेश माध्यमिक तदर्थ संघर्ष समिति के  संयोजक राजमणि सिंह  का कहना है कि हम सभी तदर्थ शिक्षकों ने अपने पालनहार और करुणानिधान यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री जी से निम्न मांग करते हैं  तदर्थ शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षा अधिनियम की धारा 33  में धारा 33(ज ) जोड़कर कठिनाई निवारण अध्यादेश लाकर विनियमितीकरण 

              अथवा 
 विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की तरह आमेलन/समायोजन 
             अथवा 
रिजर्व पूल टीचर  अधिनियम 1982 की धारा 21ए व 21 बी के द्वारा आमेलन 
              अथवा 

 तदर्थ शिक्षकों को यथावत की स्थिति बरकरार करते हुए सेवानिवृत्त आयु 62 वर्ष किया जाए हम सभी तदर्थ शिक्षक 20 से 25 वर्षों तक लगातार राजकोष से वेतन प्राप्त कर रहे हैं यदि सरकार हमारी सेवा सुरक्षित कर देती है तो सरकार पर पर किसी भी प्रकार की आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा और हम सभी तदर्थ शिक्षकों को पूर्ण विश्वास है कि यशस्वी मुख्यमंत्री हमारा कल्याण करेंगे जिससे कि हमारे परिवार का पालन पोषण सुचारू रूप से हो सके क्योंकि इन्हीं वेतन की बदौलत हमारे मां-बाप की दवाइयां बेटियों की शादी बच्चों का पठन-पाठन और परिवार की परवरिश होती है अगर हम सभी की सेवा सुरक्षित नहीं होगी तो इस स्थिति में हम सभी इस उम्र के पड़ाव में न कोई आवेदन कर सकते हैं ना इसके सिवा कोई सम्मानजनक स्थित है वह भी हमारा और हमारी सम्मानजनक स्थिति का हरण होगा ऐसी स्थिति में हमारा वेतन ही हमारा सम्मान है आज उपवास पर सुनील कुमार तिवारी सुल्तानपुर, अनिल कुमार सिंह सुल्तानपुर ,अरविंद अवस्थी लखनऊ ,हरे कृष्ण लखनऊ ,वीरेंद्र वर्मा अंबेडकरनगर ,अरविंद कुमार चौधरी अंबेडकरनगर ,प्रमोद यादव रायबरेली ,रवि सिंह अंबेडकरनगर आज उपवास पर बैठे हैं

Post a Comment

0 Comments