लखनऊ/ संवाददाता
लखनऊ: गोलागंज के मकबरा आलिया स्थित अज़खाने मज़हर हुसैन साहब में अशरे की आठवीं मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना सय्यद राहिब हसन ने कहा कि जब अल्लाह ने हज़रत आदम को खल्क करने का फैसला किया तो तमाम फरिश्तों ने एक साथ कहा परवरदिगार तू उसे ज़मीन पर खलीफा बना कर भेजेगा जो फसाद शुरू करेगा हम में से किसी को नबी बना कर भेज दे तो अल्लाह ने कहा हादी बनाने का हक सिर्फ मुझको है बाकी किसी और को नहीं है लिहाज़ा मैं जिसे चाहूं हादी बना दूं अब लोग हादी अल्लाह का बनाया हुआ मानेंगे तो हक के रास्ते पर रहेंगे और अगर अल्लाह का बनाया हुआ हादी नहीं मानेंगे और अपना हादी बनाएंगे तो गुमराह हो जाएंगे।मौलाना ने हज़रत अब्बास की शुजाअत को बयान करते हुए कहा कि अब्बास उस शुजा को कहते हैं जिसको खुद मौला अली ने नमाज़े शब की दुआ में मांगा जो करबला में इमाम हुसैन पर अपनी जान को कुरबान कर सके और हज़रत अब्बास बहुत ही बहादुर थे पूरा लश्कर उनके नाम से खौफ खाता था।अंत में मौलाना ने मौला अब्बास के मसाएब का मंज़र बयान किया जिसको सुन कर अज़ादार अपने आसुओं को रोक नहीं पाए मजलिस के बाद आलम मौला अब्बास की ज़ियारत कराई गई।मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ का प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव सहकारिता भवन में सकुशल संपन्न हुआ
संवाददाता लखनऊ l मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० (सम्बद्ध उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ) का प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव आज सहकारिता भवन सभागार , लखनऊ में सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री ( कौशल किशोर) आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उ०प्र० राज्य कर्मचारी महासंघ एवं उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक एस०पी० सिंह, कमलेश मिश्रा, नरेन्द्र प्रताप सिंह, उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक राम विरज रावत, पूर्णिमा सिन्हा उर्फ़ पूनम सिन्हा (फाउंडर ऑफ़ परिषद् ऑफ़ सहकारिता बैंक), प्रांतीय संरक्षक, मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० की प्रभा सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के दिवाकर सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष एवं कनौजिया विनोद बुद्धिराम, कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष, चुनाव अधिकारियों की देख-रेख में चुनाव सकुशल संपन्न कराया गया । इस चुनाव में “स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग” क
Comments
Post a Comment