Skip to main content

पायल या बिंदिया, किसे होगा सुहागन कहलाने का अधिकार? कलर्स के ‘सुहागन’ के अंशुला धवन और राघव ठाकुर ने लखनऊ में अपना जादू बिखेरा

 लखनऊ :।। संवाददाता; 


कलर्स के लोकप्रिय शो ‘सुहागन’ ने बिंदिया की दिलचस्प कहानी से दर्शकों को मुग्ध करते आ रहे हैं। बिंदिया के रिश्तेदार उससे और उसकी बहन पायल के साथ बहुत बुरा व्यवहार करते हैं, जबकि वह उनके घर के सभी काम करती है। दो बहनों की कहानी ने 10 साल की रोमांचक छलांग लगाई है, जिससे किरदारों के जीवन में कई तरह के बदलाव भी सामने आते हैं। लीप के बाद, 23 वर्षीय बिंदिया की भूमिका खूबसूरत नवोदित अभिनेत्री गरिमा किशनानी निभाएंगी, और 21 वर्षीय पायल की भूमिका खूबसूरत अदाकारा अंशुला धवन निभाएंगी। अब इस कहानी में एक नए किरदार कृष्णा की इन्ट्री होगी, जिसे प्रतिभाशाली अभिनेता राघव ठाकुर  निभाएंगे। 23 वर्षीय अमीर लड़का कृष्णा जिम्मेदारियों के बिना अपना जीवन जीना चाहता है। इस पारिवारिक ड्रामा को मिली अभूतपूर्व प्रतिक्रिया का जश्न मनाने के लिए, मुख्य कलाकार अभिनेता राघव ठाकुर (कृष्ण की भूमिका निभा रहे हैं) और अंशुला धवन (पायल की भूमिका निभा रही हैं) नवाबों के शहर, लखनऊ गए। लीप के बाद की कहानी के बारे में प्रचार करते हुए, कलाकारों ने न केवल शहर के प्रतिष्ठित पर्यटन स्थलों की यात्रा की, बल्कि कुछ लोकप्रिय व्यंजनों का स्वाद भी लिया।वर्तमान कहानी के ट्रैक में, पायल अपनी बहन बिंदिया को अपने प्यार के बारे में बताती है। दूसरी ओर, बिंदिया लगातार शादी के प्रस्ताव को अस्वीकार करती रहती है, और बिंदिया को यह प्रस्ताव जिस लड़के के परिवार की तरफ से आ रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि पायल का प्रेमी कृष्णा है। यह पता चलने पर, दुखी पायल षडयंत्र रचने के लिए तैयार है। क्या बिंदिया अपनी बहन की साजिश से बच पाएगी और कृष्णा की सुहागन के रूप में अपना अधिकार बरकरार रखेगी?शो का प्रचार करने पर अपने विचार साझा करते हुए, अंशुला धवन (पायल) कहती हैं, “मैं लखनऊ के लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने हमें इतना प्यार दिखाया है, जहां हमने लीप के बाद सुहागन की कहानी की झलक दिखाई। यह इस शहर की मेरी पहली यात्रा थी, लेकिन मुझे लगता है कि यह मेरी आखिरी यात्रा नहीं होगी। मैंने लखनवी व्यंजनों का आनंद लिया है और बड़ा इमामबाड़ा और रूमी दरवाज़ा जैसे कुछ आर्किटेक्चरल चमत्कारों को देखा। लीप के बाद की कहानी का उद्देश्य दर्शकों को बिंदिया और पायल की दुनिया में ले जाना है जहां वे अपने जीवन और रिश्तों को आगे बढ़ाती हैं। यह अविश्वसनीय है कि इस प्रयास को लेकर हमारी कड़ी मेहनत सफल हुई है।”शो के प्रचार प्रसार पर टिप्पणी करते हुए, राघव ठाकुर (कृष्णा) कहते हैं, “लखनऊ घूमना और ‘सुहागन’ के बारे में प्रचार करना अद्भुत था। मुझे अपनी विरासत और अपनी संस्कृति में निहित कहानियों को संजोने वाले इस शहर के साथ तुरंत जुड़ाव महसूस हुआ। लोगों से हमारे शो की सराहना सुनना, मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं एक ऐसी कहानी का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं जो इस बात पर प्रकाश डालती है कि रिश्ते समय और परिस्थितियों के साथ कैसे बदलते हैं।” कलर्स के ‘सुहागन’ में बिंदिया और पायल की यात्रा देखें, हर सोमवार से रविवार शाम 6:30 बजे, केवल कलर्स पर!

Comments

Popular posts from this blog

मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ का प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव सहकारिता भवन में सकुशल संपन्न हुआ

 संवाददाता लखनऊ l मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० (सम्बद्ध उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ) का  प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव आज  सहकारिता भवन सभागार , लखनऊ में सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  केंद्रीय राज्य मंत्री ( कौशल किशोर) आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उ०प्र० राज्य कर्मचारी महासंघ एवं उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  एस०पी० सिंह,  कमलेश मिश्रा,  नरेन्द्र प्रताप सिंह, उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  राम विरज रावत, पूर्णिमा सिन्हा उर्फ़ पूनम सिन्हा (फाउंडर ऑफ़ परिषद् ऑफ़ सहकारिता बैंक), प्रांतीय संरक्षक, मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० की  प्रभा सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के  दिवाकर सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष एवं कनौजिया विनोद बुद्धिराम, कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष,  चुनाव अधिकारियों की देख-रेख में चुनाव सकुशल संपन्न कराया गया । इस चुनाव में “स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग” क

पेंशनरों ने मुख्यमंत्री से पेंशन बढ़ाने और बकाया एरियर्स के भुगतान कराने की माँग की

 लखनऊ/संवाददाता   10 जुलाई। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के महामंत्री राज शेखर नागर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के  जनता  दर्शन  में   ईपीएस-95  पेंशनरों की   न्यूनतम पेंशन बढ़वाने ,फ्री मेडिकल सुविधा दिलवाने की माँग की। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश  के अधिकांश निगमों में छठा  वेतनमान का  एरियर का भुगतान नही हुआ है जबकि  पेंशनरों को बहुत कम पेंशन मिलने से आर्थिक बदहाली झेल  रहे हैं।  इसलिए  मुख्यमंत्री से सभी निगमों के  पेंशनरों  को छठे वेतनमान के बकाया एरियर्स का  भुगतान करने के आदेश निर्गत करने की भी माँग की गई। आवश्यक वस्तु निगम में पेंशनरों की  महासमिति की  बैठक मे  निर्णय लिया गया कि  यदि  बकाया एरियर्स का भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो निगम के सेवानिवृत्त कर्मी   अनशन पर बैठेंगे।       महासमिति की बैठक में हबीब खान, राजीव  भटनागर, पी के  श्रीवास्तव, फ्रेडरिक क्रूज,एन सी सक्सेना,राजीव पांडे, सतीश श्रीवास्तव  पीताम्बर भट्ट उपस्थिति रहे।  राजीव भटनागर  मुख्य समन्वयक  उत्तर प्रदेश।

7 सितंबर को गोरखपुर में पेंशनरों के सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे।

 संवाददाता :लखनऊ  लखनऊ।5 सितंबर ईपीएस-95 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर सभी राज्यों में आंदोलन, प्रदर्शन और सम्मेलन कर रही है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में पेंशनरों का सम्मेलन 7 सितंबर को गोरखपुर में आयोजित किया गया है, जिसमें समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत महाराष्ट्र से पधारेंगे और सम्मेलन को संबोधित करेंगे । इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सहित तेलंगाना, महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़, उत्तराखंड आदि अनेक राज्यों से राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे ।  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी और प्रांतीय महामंत्री श्री राजशेखर नागर ने एक वक्तव्य में बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और गोरखपुर से राज्यसभा के सांसद डॉ राधामोहन दास अग्रवाल सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे उन्होंने ही 3 अगस्त को राज्यसभा में न्यूनतम पेंशन बढ़ाने का मुद्दा उठाया था। अतः उनके सामने समिति के राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी पेंशनरों की समस्याओं को उजागर करेंगे । सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों  के पेंशनर बड़ी संख्या में भाग लेंगे ।