...
संवाददाता।
-हिंदी फीचर फिल्म *किस्मत की लकीरें
लखनऊ। फिल्म निर्माता सविता कुमारी सिंह बहुत जल्द हिंदी फिल्म की शूटिंग लखनऊ के विभिन्न लॉकेशन में करने वाले हैं।फेंटेसी फिल्म फैक्ट्री के बैनर तले बनने जा रही फिल्म की शूटिंग के लिए विगत कई दिनों से सविता कुमारी सिंह लखनऊ के विभिन्न लॉकेशन का भ्रमण कर रही हैं।वहीं अभिनेत्री गंगा और दीप्ति भी लखनऊ पहुंच चुकी हैं।साथ में आशीष और विष्णु भी मौजूद हैं।निर्माता ने बताया कि वह संभावित इसी माह में शूटिंग करेगी ।जल्दी ही फिल्म के अन्य टीम मेंबर भी पहुंचने वाले हैं।उसके बाद ही शूटिंग शुरू की जाएगी।फिल्म में कई लोकप्रिय व चर्चित चेहरे भी अभिनय करेंगे।उन्होंने बताया कि लखनऊ की खूबसूरती को फिल्माया जायेगा।यहां शूटिंग के लिए पर्याप्त लॉकेशन हैं।जो दर्शकों को आकर्षित करेगी।देश की लोकप्रिय राजधानी लखनऊ में भुलभुलैया जैसी अन्य सुंदर लॉकेशन भी हैं।जिसे फिल्म में दिखाया जाएगा।प्री - प्रोडक्शन लगभग समाप्त हैं।जल्दी ही प्रोडक्शन शुरू किया जायेगा।फिल्म के निर्देशक व अभिनेता अनिमेष श्रीवास्तव,लेखक हरीश , असिस्टेंट डायरेक्टर सोनी राजपूत एवं लक्ष्मी, एसोसिएट डायरेक्टर शिवा एवं गजल,chief assistant डायरेक्टर विनय जी हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इसका मुहूर्त 28 जून 2025 को होगा और शूटिंग 2 जुलाई से स्टार्ट होगी|इस फिल्म से मीडिया प्रभारी सोनी राजपूत के द्वारा सभी कलाकारों का मुख्य रूप से उनकी लोकेशन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।