Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मंगलवार से माध्यमिक तदर्थ शिक्षक आमरण अनशन पर

 लखनऊ:  संवाददाता :





मंगलवार से तदर्थ शिक्षक आमरण अनशन पर रहेंगे तदर्थ शिक्षकों के याचना कार्यक्रम का आज 20 वां दिन है और उपवास का छठा दिन परंतु अभी तक किसी भी प्रकार का ठोस कदम सरकार और शासन की तरफ से नहीं उठाया गया जोकि बहुत  दुर्भाग्यपूर्ण है। माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के संयोजक राजमणि सिंह ने बताया की 3 राउंड की वार्ता के क्रम में शिक्षा निदेशक माध्यमिक महेंद्र देव की तरफ से अभी तक अवरुद्ध बकाया वेतन को दिये जाने की बात साथ में शिक्षा निदेशक ने यह प्रस्ताव मेरे समक्ष रखा की आपको शिक्षामित्र और व्यवसायिक शिक्षक की भाँति आपको ₹20000 मानदेय पर कार्य करना पड़ेगा मैंने कहा कि आप हमारे अवरुद्ध बकाया वेतन को आप निर्गत करा दीजिए हम जाए और सभी शिक्षक पूर्ण मनोयोग और स्वस्थ मन मानसिकता और पूर्णमणोयोग से विद्यालयों में बच्चों को पढ़ाएं आप सम्मान जनक कोई हल हमारी सेवा सुरक्षा के लिए निकाल लीजिएगा जबकि कोर्ट ने ना कहीं  हमारी सर्विस को ब्रेक किया है ना सेवा डिसमिस करने का आदेश किया है परंतु आप ऐसा कहते है तो तकलीफ होती है  फिर भी आप चाहते हैं तो मेरी सेवा सुरक्षित कर दीजिए हमारा आमेलन कर दीजिए या जैसे हम बने हैं वैसे हमको बने रहने दीजिए हमारी सेवानिवृत्त आयु 62 वर्ष कर दीजिए परंतु इससे नीचे का हम सभी को कोई मतलब नहीं है  शिक्षा निदेशक ने कहा सरकार चाहती है वन टाइम सेटेलमेंट यानी कि इसी समय आपका वेतन भी निर्गत हो जाए और आपके सर्विस के साथ सेवा शर्तें भी लागू हो जाए मैंने अपमानजनक सेवा की शर्तो को सिरे से खारिज कर दिया ऐसी स्थिति में हम सभी लोगों ने अपने याचना कार्यक्रम अनवरत जारी रखे हुए हैं और आज हम सभी का छठा दिन उपवास का हो गया है और 20 दिन से अनवरत हमारा याचना का कार्यक्रम चल रहा है मंगलवार से हम सभी शिक्षक साथी आमरण अनशन करेंगे।

Post a Comment

0 Comments