Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विद्यार्थी परिषद् की यात्रा स्व से सर्वस्व की यात्रा है

 लखनऊ /संवाददाता





अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75वें वर्ष पर 'अभाविप 75: राष्ट्र केन्द्रित छात्र शक्ति की गौरव गाथा' विषयक संगोष्ठी अभाविप, लखनऊ महानगर द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष  राजशरण शाही, विशिष्ट अतिथि भारतीय रेल एवं यातायात अधिकारी  सिद्धार्थ वर्मा, अभाविप लखनऊ महानगर की अध्यक्ष प्रो मन्जुला उपाध्याय, महानगर मंत्री सिद्धार्थ शाही उपस्थित रहे। मंचस्थ अतिथियों ने माता सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद  के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।सभी का स्वागत करते हुए प्रो मन्जुला उपाध्याय ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्र हित में कार्य करने वाला विद्यार्थी संगठन है जिसने समय समय कर परिस्थिति के अनुसार अपनी प्रमुख भूमिका का निर्वहन किया है।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डा राजशरण शाही ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की 75 वर्ष की यात्रा पर प्रकाश डाला, उन्होने कहा कि अभाविप का ध्येय समाज जागरण का है राष्ट्र मे जब भी कोई समस्या आती है तो उसके निदान के लिए युवा ही आगे आते है। विद्यार्थी परिषद एक मात्र ऐसा छात्र संगठन है जो दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर कार्य करता है, प्रो शाही ने कहा है कि छात्र कल का नही आज का नागरिक है।  परिषद ने युवाओं का सफल नियोजन करके कश्मीर समस्या, बंगलादेशी घुसपैठ, शिक्षा के बाजारीकरण आदि मुद्दो पर नेतृत्व किया है। अमृत काल के समय राष्ट्र के कर्तव्यबोध के जागरण की आवश्यकता है। जल जंगल जमीन जन जानवर के लिए हमारा युवा अपना दायित्व समझने वाला होना चाहिए। युवा उद्यमिता के क्षेत्र में आगे आए, उपस्थित दर्ज करें। प्रत्येक क्षेत्र में विद्यार्थी नेतृत्व करे और देश की एकता समग्रता और आत्मनिर्भरता के लिए आगे बढे, परिषद इस लक्ष्य के साथ समाज व युवाओं से आग्रह कर रहा है। विशिष्ट अतिथि सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि विद्यार्थी को शिक्षकों को शिक्षण संस्थानों को सांस्कृतिक पुनर्जागरण के लिए सतत प्रयास करना चाहिए आने वाला दशक सांस्कृतिक महत्व और सांस्कृतिक परिवेश के लिए भारत को भारतीयता  के रूप जानने का सर्वश्रेष्ठ अवसर बन सकता है। अंत मे महानगर मंत्री सिद्धार्थ शाही ने आभार ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया।
कार्यक्रम में  डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव , प्रो. दीपा, डॉ. जितेंद्र शुक्ला, प्रांत मीडिया सह संयोजक शिवम सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments