Skip to main content

पीवीआर आइनॉक्स ने खाद्य सेवाओं की क़ीमतों का बदला स्वरूप

 लखनऊ/संवाददाता


- दर्शकों की मांग को पहचानते हुए, पीवीआर आइनॉक्स ने फूड एंड बेवरेज (एफएंडबी) पर नए ऑफर्स की घोषणा की
- उपभोक्ता 99 रुपये से शुरू होने वाले आकर्षक कॉम्बो पैक, जिसमें बेवरेज एवं स्‍नैक्‍स शामिल हैं, का लुत्फ वीकडेज पर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक उठा सकते हैं
- वीकेंड ऑफर्स में अनलिमिटेड पॉपकॉर्न रिफिल के साथ आकर्षक दाम पर फैमिली मील कॉम्बो के ऑफर शामिल हैं
लखनऊ, 18 जुलाई 2023 : भारत की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड ने दर्शकों की नब्ज को पहचानते हुए और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए, फूड और बेवरेज (एफएंडबी) पर आकर्षक ऑफर्स दिए हैं। इस ऑफर का लाभ देश भर में पीवीआर आइनॉक्स के सिनेमाहॉलों में उठाया जा सकता है। घोषणा का उद्देश्य दर्शकों के सिनेमा का मजा लेने के अनुभव को और बेहतरीन बनाना है। आज से शुरू हो रहे इस ऑफर के साथ,  फिल्म देखने वाले दर्शक हॉट डॉग्स से लेकर बर्गर्स, पॉपकॉर्न और सैंडविचेज और तरह-तरह के सॉफ्ट ड्रिंक्स का मजा सिर्फ 99 रुपये से सोमवार से गुरुवार 9 बजे सुबह से शाम 6 बजे तक ले सकते हैं। फिल्म देखने के शौकीन लोग, जो वीकेंड में फिल्म देखने की योजना बनाते हैं, अब बॉटमलेस पॉपकॉर्न ले सकते हैं, जिसमें वह अनिलिमिटेड टब रिफिल करा सकते हैं। इसके साथ ही आकर्षक दाम पर फैमिली मील कॉम्बो भी ले सकते हैं। इससे उनका एफएंडबी का खर्च 40 फीसदी तक कम हो जाएगा। 
पीवीआर आइनॉक्स लिमिटेड के एक्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर श्री संजीव कुमार बिजली ने कहा, “दर्शकों की जरूरत का ख्याल रखकर ही सिनेमा चेन को बेहतर ढंग से चलाया जा सकता है। हमारी सभी कोशिशें अपने दर्शकों की हर जरूरत को पूरा करने की होती है। फिल्म देखने के लिए पीवीआर आइनॉक्स आने वाले दर्शकों को हम फिल्म देखने का बेमिसाल अनुभव मुहैया कराना चाहते हैं। अपने फूड एंड बेवरेज का दाम निर्धारित करने की रणनीति पर हमने सक्रिय रूप से दर्शकों के विचारों को सुना। इसके बाद हमने एफएंडबी प्रॉडक्ट्स के काफी किफायती दाम रखे हैं, जो फिल्म देखने के शौकीन लोगों को पसंद आएंगे। इससे उनकी महंगे प्रॉडक्ट्स खरीदने संबंधी चिंताएं भी दूर होंगी।”   
उन्होंने कहा, “हमारे विलय ने हमें दुनिया के टॉप सिनेमा में जगह दिलाई है। यह हमें एक बड़ा कैनवास प्रदान करता है। इससे हमें देश भर के दर्शकों की जरूरत को पूरा करने की इजाजत मिलेगी और हम दर्शकों को बेहतरीन ऑफर दे सकेंगे। हमें पूरा विश्वास है कि हमारे सुधारे गए पैकेज वीकडेज में छोटे ग्रुप में सिनेमा देखने जाने वालों को आकर्षित करेंगे। इसके अलावा यह पैकेज वीकेंड में बड़े ग्रुप और परिवार के साथ फिल्म देखने जाने वालों को भी पसंद आएगा। इससे उनकी जरूरतें पूरी होंगी। हमारा प्रयास है कि हमारे दर्शक न केवल हमारे एफ एंड बी में दिए बेस्ट ऑफर का मजा उठाएं, जिसमें लोकप्रिय सिनेमा स्नैक्स शामिल हैं, बल्कि हमारे कुशल और प्रशिक्षित शेफ की ओर से बनाए गए मजेदार व्यंजनों का भी स्वाद चखें। हम अपने मेहमानों के लिए नय़ा ऑफर पेश कर काफी उत्साहित हैं, जो निश्चित रूप से नई परंपरा कायम करेगा। हम आश्वस्त हैं कि इससे दर्शकों के साथ हमारा संबंध और मंजबूत होगा। अगली कुछ तिमाही तक फूड और बेवरेज के हमारे ये ऑफर काफी असाधारण और उल्लेखनीय हैं। हमें पूरा विश्वास है कि हमारे नए तरीके से सजाए-संवारे गए एफएंडबी के दर्शकों के फिल्म देखने के उत्साह को और बढ़ा देंगे।”  
इस साल रिलीज होने वाली तरह-तरह की फिल्में पसंद करने वाले दर्शकों के उत्साह को और बढ़ा देंगी। इस साल रिलीज होने वाली कुछ हॉलीवुड फिल्मों में मिशन इम्‍पॉसिबल 7: डेड रेकनिंग पार्ट 1, बार्बी, ओपेनहेमेर, द मार्वल्स, किलर्स ऑफ द फ्लावर मून और द हंगर गेम्स : द बैलाड ऑफ सॉन्गबर्ड्स एंड स्नैक्स शामिल हैं। इस साल हमें कुछ बड़ी बॉलीवुड फिल्में भी देखने को मिलेंगी, जिसमें रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, डंकी, सैम बहादुर, एनिमल, ओएमजी 2, टाइगर 3 और ड्रीमगर्ल 2 शामिल हैं। इसके अलावा कई दक्षिण भारतीय फिल्मों की भी दर्शकों को उत्सुकता से इंतजार है, जिसमें पुष्पा 2, इंडियन 2, सालार और जेलर शामिल हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ का प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव सहकारिता भवन में सकुशल संपन्न हुआ

 संवाददाता लखनऊ l मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० (सम्बद्ध उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ) का  प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव आज  सहकारिता भवन सभागार , लखनऊ में सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  केंद्रीय राज्य मंत्री ( कौशल किशोर) आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उ०प्र० राज्य कर्मचारी महासंघ एवं उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  एस०पी० सिंह,  कमलेश मिश्रा,  नरेन्द्र प्रताप सिंह, उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  राम विरज रावत, पूर्णिमा सिन्हा उर्फ़ पूनम सिन्हा (फाउंडर ऑफ़ परिषद् ऑफ़ सहकारिता बैंक), प्रांतीय संरक्षक, मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० की  प्रभा सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के  दिवाकर सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष एवं कनौजिया विनोद बुद्धिराम, कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष,  चुनाव अधिकारियों की देख-रेख में चुनाव सकुशल संपन्न कराया गया । इस चुनाव में “स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग” क

पेंशनरों ने मुख्यमंत्री से पेंशन बढ़ाने और बकाया एरियर्स के भुगतान कराने की माँग की

 लखनऊ/संवाददाता   10 जुलाई। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के महामंत्री राज शेखर नागर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के  जनता  दर्शन  में   ईपीएस-95  पेंशनरों की   न्यूनतम पेंशन बढ़वाने ,फ्री मेडिकल सुविधा दिलवाने की माँग की। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश  के अधिकांश निगमों में छठा  वेतनमान का  एरियर का भुगतान नही हुआ है जबकि  पेंशनरों को बहुत कम पेंशन मिलने से आर्थिक बदहाली झेल  रहे हैं।  इसलिए  मुख्यमंत्री से सभी निगमों के  पेंशनरों  को छठे वेतनमान के बकाया एरियर्स का  भुगतान करने के आदेश निर्गत करने की भी माँग की गई। आवश्यक वस्तु निगम में पेंशनरों की  महासमिति की  बैठक मे  निर्णय लिया गया कि  यदि  बकाया एरियर्स का भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो निगम के सेवानिवृत्त कर्मी   अनशन पर बैठेंगे।       महासमिति की बैठक में हबीब खान, राजीव  भटनागर, पी के  श्रीवास्तव, फ्रेडरिक क्रूज,एन सी सक्सेना,राजीव पांडे, सतीश श्रीवास्तव  पीताम्बर भट्ट उपस्थिति रहे।  राजीव भटनागर  मुख्य समन्वयक  उत्तर प्रदेश।

7 सितंबर को गोरखपुर में पेंशनरों के सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे।

 संवाददाता :लखनऊ  लखनऊ।5 सितंबर ईपीएस-95 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर सभी राज्यों में आंदोलन, प्रदर्शन और सम्मेलन कर रही है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में पेंशनरों का सम्मेलन 7 सितंबर को गोरखपुर में आयोजित किया गया है, जिसमें समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत महाराष्ट्र से पधारेंगे और सम्मेलन को संबोधित करेंगे । इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सहित तेलंगाना, महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़, उत्तराखंड आदि अनेक राज्यों से राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे ।  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी और प्रांतीय महामंत्री श्री राजशेखर नागर ने एक वक्तव्य में बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और गोरखपुर से राज्यसभा के सांसद डॉ राधामोहन दास अग्रवाल सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे उन्होंने ही 3 अगस्त को राज्यसभा में न्यूनतम पेंशन बढ़ाने का मुद्दा उठाया था। अतः उनके सामने समिति के राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी पेंशनरों की समस्याओं को उजागर करेंगे । सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों  के पेंशनर बड़ी संख्या में भाग लेंगे ।