लखनऊ :।। संवाददाता ;
माननीय उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशन में राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोरी) में किशोरियों के सर्वागीण विकास हेतु सर्जित एक्शन प्लान के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे योग, ध्यान, खेलकूद, थिएटर, चित्रकारी, बागवानी, संगीत, नाटक, पेटिंग आदि का शुभारम्भ माननीय जनपद न्यायाधीश रवीन्द्र नाथ दूबे के द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रजवल्लित एवं माल्यार्पण कर किया गया।जनपद न्यायाधीश रवीन्द्र नाथ दूबे द्वारा किशारियों को सम्बोधित करते हुये कहा गया कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशन में इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है जिसका उद्देश्य किशोरियों का सर्वागीण विकास करना है इस कार्यक्रम के अन्तर्गत किशोरियों विभिन्न प्रकार के कौशल विकास का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती है एवं अपना आने वाला कल संवार सकती है। किशोरियों को बढ़ चढ़कर उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करना चाहिए जिससे उक्त कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकें। श्रीमती नाजनीन बानो अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी द्वारा बताया गया कि माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा किशोर अपचारियों के सर्वागीण विकास पर विशेष बल दिया जा रहा है। इसी क्रम में राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोरी) में किशोरियों के विकास हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, इस कार्यक्रम में कौशल विकास विभाग के माध्यम से विभिन्न प्रकार से कौशल विकास से सम्बन्धित कोर्सेज चलाये जा रहे है जिनको सीखकर किशोरियों आत्मनिर्भर बन सकती है एवं अपने आने वाले को अच्छा कर एक बेहतर जीवन व्यतीत कर सकती है इसके अतिरिक्त अनेक प्रकार से कार्यक्रम जैसे योग, ध्यान, खेलकूद, थिएटर, चित्रकारी, बागवानी, संगीत, नाटक, पेटिंग आदि का आयोजन किया जा रहा है। उक्त सभी कार्यक्रमों की निगरानी के लिये अधिकारियों को नियुक्त किया गया है जो उक्त कार्यक्रम की निगरानी रखेगे एवं अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेगें। इस अवसर पर श्रीमती नाजनीन बानो अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी, श्रीमती एकता सिंह मुख्य विकास अधिकारी, श्री संजय कुमार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिला विकास अधिकारी, डॉ0 पल्लवी सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से श्री सौरभ शुक्ला कनिष्ठ लिपिक, श्री मो0 सलमान कनिष्ठ लिपिक, श्री मोहित प्रजापति अर्दली उपस्थित रहे।
0 Comments