बीबी कौलां जी वेलफेयर सोसाइटी लखनऊ की ओर से 14वाँ सलाना गुरमति समागम ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री गुरु नानक देव जी, नाका हिंडोला,लखनऊ में बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ मनाया गया

 संवाददाता

बाबा कौंला जी  वेलफेयर सोसाइटी की ओर से इस 14वां सालाना गुरुमति समागम ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरुनानक देव जी, नाका हिंडोला में बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ मनाया गया इस अवसर पर सायं 6.15 बजे श्री रहिरास साहिब के पाठ से दीवान आरम्भ हुआ जो रात्रि 10.00 बजे तक चला जिसमें रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह जी ने अपनी मधुरवाणी में शबद कीर्तन गायन एवं समूह संगत को नाम सिमरन करवाया। विश्व विख्यात पंथ प्रसिद्ध रागी जत्थे भाई अमनदीप सिंह जी बीबी कौलां जी भलाई केन्द श्री अमृतसर वालों एवं उनके साथियों ने (1) "बाबुल मेरा वड़ा समरॅथा करण कारण प्रभु हारा" (2)  "तेरे भरोसे पयारे मै लाड लडाइआ" शबद कीर्तन गायन एवं  कथा व्याख्यान कर समूह संगत को निहाल किया।बीबी कौला जी भलाई केंद्र द्वारा गरीब और विधवा महिलाओं और अनाथ बच्चों  के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं बच्चों की शिक्षा का प्रबंध किया जाता है और गरीब और विधवा महिलाओं को उनके भरण पोषण के लिए सिलाई कढ़ाई आदि भी सिखाई जाती हैं और राशन इत्यादि की सेवा भी की जाती है जिसके लिए भाई अमनदीप सिंह जी ने संगत से सहयोग करने का आग्रह किया और संगत में बड़ी श्रद्धापूर्वक उनकी अपील पर यथाशक्ति अपनी सेवाएं दी। दीवान समाप्ति के उपरान्त लखनऊ गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी एवं ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री गुरु नानक देव जी,नाका हिंडोला के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बग्गा जी ने समूह संगत की ओर से भाई अमनदीप सिंह जी के लखनऊ आगमन पर हार्दिक आभार प्रकट किया और उन्हें गुरु घर का सम्मान सिरोपा एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। मंच का संचालन  सतपाल सिंह मीत जी ने किया। उसके उपरान्त हरमिन्दर सिंह टीटू महामंत्री की देखरेख में गुरू का लंगर समूह साध संगत में दशमेश सेवा सोसाइटी के सदस्यों द्वारा वितरित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post