Skip to main content

गोमती नगर जन कल्याण महासमिति द्वारा 30 वां वार्षिक उत्सव मनाया गया

 संवाददाता लखनऊ

गोमती नगर जनकल्याण महासमिति विगत 30 वर्षो से अधिक समय से "राष्ट्र एवं समाज को निःस्वार्थ सेवाभाव" से गोमती नगर व अन्य क्षेत्रों का जन समस्याओं, आपदा राहत, पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण, स्वास्थ्य, यातायात, बाल एवं महिला विकास, जल संचयन एवं शुद्ध पेयजल, अल एवं सीवेज निस्तारण, विद्युत आपूर्ति, शिक्षा एवं संस्कार, कोड़ा, संचार साधन, सडक निर्माण, स्वच्छता अभियान, जनजागरण कार्यक्रम, योग एवं सामयिक आदि समस्याओं के लाभार्थ व निराकरण हेतु सक्रिय योगदान करती है जिसके मा० सांसद, मा उपमुख्यमंत्री कई कैबिनेट मंत्री, विधायकगण, पार्षदगण, वरिष्ठ आई.ए.एस. / आई.पी.एस अधिकारी, सेवा निवृत्त जत पयावरणविद् इजीनियर, वैज्ञानिक, बैककर्मी, वकील, व्यवसायीगण, महिला-पुरुष, युवा व अन्य विशिष्ट श्रेणी के नागरिक आदि सदस्य के साथ मार्गदर्शन देते हैं। महासमिति वर्तमान में 102 से अधिक उपखण्ड समितियों का समूह है जिसके सभी सदस्य अवैतनिक निःस्वार्थ समाज सेवा में तन-मन-धन से समर्पित है।  शनिवार  26 अगस्त 2023 को महासमिति की आम सभा / कार्यपालिका बैठक सुबह 10:30 बजे  गोमती नगर स्थित एक होटल मे  सम्पन्न हुई, जिसमे प्रबन्ध समिति/कार्यपालिका सलाहकार समिति सदस्य, वार्ड/ खण्ड प्रभारी, सम्बछ उप खण्ड समितियों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष अन्य पदाधिकारीगण, महिला / सेवा धर्मजागरण प्रभारी एवं लखनऊ के अन्य प्रमाण अंचल के आमंत्रित गणमान्य नागरिक / पिन्ट व इलेक्ट्रानिक बन्धु भी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता डॉ. बी. एन. सिंह ने की तथा मुख्य अतिथि डॉ दिनेश शर्मा (पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं विधान परिषद सदस्य) कार्यक्रम में समाज के विशिष्ट क्षेत्र की विभूतियो डॉ. अनिल रस्तोगी,  अवनीश अवस्थी, डी. वैभव खन्ना, सुश्री संजोली पाण्डेय,  हृदेश कुमार, राजेश सिंह दयाल, सुरेश यादव का अंग वस्त्र, मोगेन्टये, पुष्प गुच्छ एवं प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। गोमती नगर जनकल्याण महासमिति के महासचिव डॉ. राघवेन्द्र शुक्ला ने इसरो के वैज्ञानिकों और समस्त देशवासियों को चंद्रयान 3 की सफलता की बचाईयाँ प्रेषित की। बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताय विस्तृत चथा के बाद सर्वसम्मति से पारित किये गये 
1. पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गयी।
2. महासचिव ने विस्तृत रूप से किये गये कार्यों के सम्बन्ध में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें प्रमुख रूप से महासचिव ने महासमित की मांग पर लखनऊ की स्टेट कैपिटल रीजन घोषित कराने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जो धन्यवाद दिया तथा लखनऊ के समग्र विकास के लिए उन्हें साधुवाद दिया।महासमिति के प्रयास से स्व-कर गृह निर्धारण प्रक्रिया, जोन वाईज स्वकता की व्यवस्था पार्कों के सौन्दर्यीकरण व विकास, पीडब्ल्यूडी के द्वारा
18 सड़कों का निर्माण, वाई-फाई सुविधा ऐलीवेटिड रोड, नालियों को नालों से जोड़ना।रेलवे की जुगली क्रासिंग, मिठाई वाले चौराहे, पिपराघाट, वारा चौराहा, खरगापुर एवं भरवारा क्रासिंग, लोहिया चौराहा आदि पर रेलवे उपरगामी पुल व अन्डरपास के लिए महासमिति के द्वारा प्रयास।महासमिति के महासचिव को निःस्वार्थ समाज सेवा हेतु प्रशासन द्वारा प्रथम पुरस्कार तथा संस्था को दो बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।सड़कों / फुटपाथों / पार्कों से अवैध पार्किंग / बेण्डरों / वाहनों / जालियो/ होडिंग / टेलों/अवैध दुकानों जानवरी गार्ड रूम /जनरेटरों का अतिक्रमण हटाकर यातायात को सुगम करना। शुद्ध पेयजल हेतु नलकूपों, द्वितीय वाटर वक्स, साफ-सफाई कूड़ा उठाना, सड़क, नाली मरम्मत, स्ट्रीट लाईट्स, मलेरिया, कोरोना, डेन्यू, संचारी रोगो, सैनेट्री पैड वितरण, मूर्तियों का ससम्मान विसर्जन, आदि प्रयास किये गये। गोमती नगर में सभी मार्केटों के पास पार्किंग बनवाने व व्यवसायिक भवनों / स्कूलों / कालेजों / कार्यालयों आदि के सामने होने वाली पार्किंग सुव्यवस्थित कर मासिक शुल्क लेना । घरों, सार्वजनिक स्थानों, दीवारों आदि पर अवैध होर्डिंग्स, विज्ञापनों, पोस्टरों, वॉल राइटिंग करने वालों पर जुर्माना एवं शुल्क लगा कर नगरजन गैस कनेक्शन, पर्यावरण संरक्षण व विद्युत बचत हेतु सोलर लाईट, वृक्षारोपण, मतदाता जागरूकता, शहीदों के कार्यक्रम, कपड़ा बैंक, कम्बल वितरण, दया बैंक, बर्तन बैंक, भोजन वितरण, तिरंगा यात्रा, पर-पर तिरंगा अभियान, नियंत्रण आदि जनजागरण कार्यक्रम महासमिति द्वारा किये गये। पखण्ड समितियों द्वारा स्वच्छता, नालियों की नियमित सफाई, सीवर की सफाई, पार्कों की देखरेख, शुद्ध पेयजल, घरों से कूड़ा संग्रह आदि समस्याओं के सम्बन्ध में नगर निगम के मोबाईल नम्बरों 6389300137, 6389300138, 6389033139 पर व्हाट्सएप करें तथा लखनऊ वन एप व भारत सरकार के Swachhata-MoH UA App डाउनलोड कर समस्यों का निदान किया जा रहा है।
3 रक्षा मंत्री /  मुख्य मंत्री  द्वारा सीनियर सिटीजन होम/ कल्याण मण्डप का शिलान्यास किया गया। महासमिति के स्थायी कार्यालय 3/127 विवेक खण्ड गोमती नगर में कार्यरत है।
4. वर्ष 2024 का वार्षिकोत्सव व स्मारिका का प्रकाशन फरवरी-मार्च 2024 में सम्पन्न होगा। जिसके लिए अभी से समिति का गठन, उप खण्ड समितियों की गतिविधियों/पदाधिकारियों की फोटो, लेख आदि उपलब्ध कराना। 15. कोषाध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत 31 जुलाई 2023 तक का आय-व्यय को पारित किया गया। 16. उप खण्ड समितियों के सदस्यों के सुझावों को चर्चा के बाद समाहित किया गया।
महासचिव डॉ. राघवेन्द्र शुक्ल ने भारत को सक्षम, समर्थ, स्वस्थ्य, विकसित करने हेतु निःस्वार्थ भाव से सभी कार्यकताओं एवं नागरिकों का आवाहन किया गया। अध्यक्ष ने आग्रह किया कि हमें "सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया के ध्येय वाक्य के साथ संगठित होकर गोमती नगर / विस्तार/ खरगापुर / ग्रामीण क्षेत्रों आदि को स्वच्छ, सुन्दर, आकर्षक एवं सभी सुविधायुक्त स्मार्ट क्षेत्र बनायेंगे। अध्यक्ष के धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात् बैठक समाप्त हुई। उक्त कार्यक्रम में महासमिति के उपाध्यक्ष राकेश त्यागी, डॉ. पशुपति पाण्डेय, सचिव आलोक मिश्र, सी.जी. नायर, कर्नल ए. एन. पाण्डेय, के. के मौर्य, कोषाध्यक्ष पी.आर. पाण्डेय, रामदयाल मौर्य, शिव सेवक उपाध्याय, अरूण कुमार, रवि तोमर, अजय तिवारी, विनोद तिवारी, पं यज्ञ देव मार्मा, नफीस अहमद, मोनिका कुमारी, डॉ. सुषमा तिवारी, बी.के. जोहरी, दीपा टण्डन, जे. एन. मिश्र, बी. के. पाण्डेय, जे. एन. तिवारी, प्रभात चतुर्वेदी, आर.एन. त्रिवेदी, अतुल अग्रवाल, डी. पी. अरोड़ा, अलोपी शंकर मौर्य, संजय निगम, आदि के साथ-साथ सम्बद्ध उप खण्ड समितियों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ का प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव सहकारिता भवन में सकुशल संपन्न हुआ

 संवाददाता लखनऊ l मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० (सम्बद्ध उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ) का  प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव आज  सहकारिता भवन सभागार , लखनऊ में सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  केंद्रीय राज्य मंत्री ( कौशल किशोर) आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उ०प्र० राज्य कर्मचारी महासंघ एवं उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  एस०पी० सिंह,  कमलेश मिश्रा,  नरेन्द्र प्रताप सिंह, उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  राम विरज रावत, पूर्णिमा सिन्हा उर्फ़ पूनम सिन्हा (फाउंडर ऑफ़ परिषद् ऑफ़ सहकारिता बैंक), प्रांतीय संरक्षक, मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० की  प्रभा सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के  दिवाकर सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष एवं कनौजिया विनोद बुद्धिराम, कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष,  चुनाव अधिकारियों की देख-रेख में चुनाव सकुशल संपन्न कराया गया । इस चुनाव में “स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग” क

पेंशनरों ने मुख्यमंत्री से पेंशन बढ़ाने और बकाया एरियर्स के भुगतान कराने की माँग की

 लखनऊ/संवाददाता   10 जुलाई। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के महामंत्री राज शेखर नागर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के  जनता  दर्शन  में   ईपीएस-95  पेंशनरों की   न्यूनतम पेंशन बढ़वाने ,फ्री मेडिकल सुविधा दिलवाने की माँग की। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश  के अधिकांश निगमों में छठा  वेतनमान का  एरियर का भुगतान नही हुआ है जबकि  पेंशनरों को बहुत कम पेंशन मिलने से आर्थिक बदहाली झेल  रहे हैं।  इसलिए  मुख्यमंत्री से सभी निगमों के  पेंशनरों  को छठे वेतनमान के बकाया एरियर्स का  भुगतान करने के आदेश निर्गत करने की भी माँग की गई। आवश्यक वस्तु निगम में पेंशनरों की  महासमिति की  बैठक मे  निर्णय लिया गया कि  यदि  बकाया एरियर्स का भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो निगम के सेवानिवृत्त कर्मी   अनशन पर बैठेंगे।       महासमिति की बैठक में हबीब खान, राजीव  भटनागर, पी के  श्रीवास्तव, फ्रेडरिक क्रूज,एन सी सक्सेना,राजीव पांडे, सतीश श्रीवास्तव  पीताम्बर भट्ट उपस्थिति रहे।  राजीव भटनागर  मुख्य समन्वयक  उत्तर प्रदेश।

7 सितंबर को गोरखपुर में पेंशनरों के सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे।

 संवाददाता :लखनऊ  लखनऊ।5 सितंबर ईपीएस-95 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर सभी राज्यों में आंदोलन, प्रदर्शन और सम्मेलन कर रही है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में पेंशनरों का सम्मेलन 7 सितंबर को गोरखपुर में आयोजित किया गया है, जिसमें समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत महाराष्ट्र से पधारेंगे और सम्मेलन को संबोधित करेंगे । इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सहित तेलंगाना, महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़, उत्तराखंड आदि अनेक राज्यों से राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे ।  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी और प्रांतीय महामंत्री श्री राजशेखर नागर ने एक वक्तव्य में बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और गोरखपुर से राज्यसभा के सांसद डॉ राधामोहन दास अग्रवाल सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे उन्होंने ही 3 अगस्त को राज्यसभा में न्यूनतम पेंशन बढ़ाने का मुद्दा उठाया था। अतः उनके सामने समिति के राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी पेंशनरों की समस्याओं को उजागर करेंगे । सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों  के पेंशनर बड़ी संख्या में भाग लेंगे ।