संवाददाता :लखनऊ
लखनऊ : आज माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति के तत्वाधान में अनवरत याचना कार्यक्रम का 47 वां दिन और उपवास का 33 वां दिन था कार्यक्रम के संयोजक राजमणि सिंह ने बताया कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिदिन हनुमान चालीसा और राम नाम जाप से किया जाता है सभी शिक्षक अपने वेतन और अपने सम्मान की कामना के साथ लगातार 47 दिनो से हनुमान चालीसा का पाठ और सीता राम नाम का जाप कर रहे हैं हम सभी तदर्थ शिक्षक 20 से 25 वर्षों तक लगातार राजकोष से वेतन प्राप्त कर रहे हैं यदि सरकार हमारी सेवा सुरक्षित कर देती है तो सरकार पर पर किसी भी प्रकार की आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा और हम सभी तदर्थ शिक्षकों को पूर्ण विश्वास है कि यशस्वी मुख्यमंत्री हमारा कल्याण करेंगे जिससे कि हमारे परिवार का पालन पोषण सुचारू रूप से हो सके क्योंकि इन्हीं वेतन की बदौलत हमारे मां-बाप की दवाइयां बेटियों की शादी बच्चों का पठन-पाठन और परिवार की परवरिश होती है अगर हम सभी की सेवा सुरक्षित नहीं होगी तो इस स्थिति में हम सभी इस उम्र के पड़ाव में न कोई आवेदन कर सकते हैं ना इसके सिवा कोई सम्मानजनक स्थित है वह भी हमारा और हमारी सम्मानजनक स्थिति का रहे आज उपवास पर राहुल सिंह सुल्तानपुर, बृजेश मिश्रा प्रतापगढ़, बृजेश सिंह प्रतापगढ़, अभिमन्यु सिंह प्रतापगढ़, राजेश्वर प्रसाद सिंह प्रतापगढ़, समेत 30 लोग उपवास पर बैठे हैं।मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ का प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव सहकारिता भवन में सकुशल संपन्न हुआ
संवाददाता लखनऊ l मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० (सम्बद्ध उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ) का प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव आज सहकारिता भवन सभागार , लखनऊ में सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री ( कौशल किशोर) आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उ०प्र० राज्य कर्मचारी महासंघ एवं उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक एस०पी० सिंह, कमलेश मिश्रा, नरेन्द्र प्रताप सिंह, उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक राम विरज रावत, पूर्णिमा सिन्हा उर्फ़ पूनम सिन्हा (फाउंडर ऑफ़ परिषद् ऑफ़ सहकारिता बैंक), प्रांतीय संरक्षक, मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० की प्रभा सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के दिवाकर सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष एवं कनौजिया विनोद बुद्धिराम, कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष, चुनाव अधिकारियों की देख-रेख में चुनाव सकुशल संपन्न कराया गया । इस चुनाव में “स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग” क
Comments
Post a Comment