सेवा सुरक्षा और वेतन के लिए याचना कार्यक्रम का 51 वां दिन उपवास का 37वां दिन

 संवाददाता: लखनऊ 

आज माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति के तत्वाधान में अनवरत याचना कार्यक्रम का 51वां दिन और उपवास का 37 वां दिन था कार्यक्रम के संयोजक राजमणि सिंह ने बताया कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिदिन हनुमान चालीसा और राम नाम जाप से किया जाता है   सभी शिक्षक अपने वेतन और  अपने सम्मान की कामना के साथ लगातार 51दिनो से हनुमान चालीसा का पाठ और सीता राम नाम का जाप कर रहे हैं हम सभी तदर्थ शिक्षक 20 से 25 वर्षों तक लगातार राजकोष से वेतन प्राप्त कर रहे हैं यदि सरकार हमारी सेवा सुरक्षित कर देती है तो सरकार पर पर किसी भी प्रकार की आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा और हम सभी तदर्थ शिक्षकों को पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री हमारा कल्याण करेंगे
जिससे कि हमारे परिवार का पालन पोषण सुचारू रूप से हो सके क्योंकि इन्हीं वेतन की बदौलत हमारे मां-बाप की दवाइयां बेटियों की शादी बच्चों का पठन-पाठन और परिवार की परवरिश होती है अगर हम सभी की सेवा सुरक्षित नहीं होगी तो इस स्थिति में हम सभी इस उम्र के पड़ाव में न कोई आवेदन कर सकते हैं ना इसके सिवा कोई सम्मानजनक स्थित है वह भी हमारा और हमारी सम्मानजनक स्थिति का रहे  आज उपवास पर संजय सिंह अमेठी, राकेश पांडे बस्ती ,आनंद शुक्ला प्रयागराज ,रमेश प्रताप सिंह रायबरेली ,आशीष सिंह रायबरेली समेत  समेत 21 लोग उपवास पर बैठे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post