Hot Posts

6/recent/ticker-posts

महिला योग शक्ति ने 77वाँ आजादी का अमृत महोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया

 संवाददाता लखनऊ 

महिला योग शक्ति की संस्थापिका (योग मित्र) कुसुम पाठक एवं उनकी कार्यकारिणी टीम( मनीषा वर्मा ,प्रीती बेरी,किरन अग्निहोत्री,  अनीता कुमारी, निर्मला द्विवेदी, प्रेमा आर्या, सरिता मिश्रा,शालू खत्री)  ने प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस को पूरे हर्षोल्लास लगन एवं देश प्रेम की भावना को हृदय में लिए हुए तिरंगे के साथ संपूर्ण कॉलोनी वासियों के साथ मनाया।  महिला योग शक्ति ने अपने संकल्प के अनुसार कॉलोनी की सबसे वरिष्ठ एवं बुजुर्ग महिला 96 वर्षीय श्रीमती धर्मावती पाठक के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न करवाया , उसके बाद तिरंगे को सलामी देते हुए सभी देशभक्त जनता ने राष्ट्रगान गाया। उसके बाद बच्चों एवं महिलाओं द्वारा कविता, देशभक्ति के गीत , नृत्य तथा आशु भाषण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा संस्था की अध्यक्षा(योग मित्र के रूप में  प्रसिद्ध) कुसुम पाठक जी ने वहाँ उपस्थित समस्त जनमानस को एकता, अखंडता एवं आपसी प्रेम का संदेश दिया ।इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी सुनीता  वर्मा, उषा द्विवेदी ,निशा सिंह, अनामिका मिश्रा, सुनीता शुक्ला ,लीला त्यागी ,नीतू गुप्ता, सुमन गुप्ता, सीमा राय , सुनीता शुक्ला, रागिनी , संजू अग्रहरि आदि लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके साथ ही साथ क्षेत्र के सभी बुजुर्ग, युवा, महिलाओं एवं बच्चों की भरपूर मौजूदगी रही और उत्साहवर्धन रहा। संपूर्ण महिला शक्ति सभी पुरुष भाइयों(सुरेश द्विवेदी, संतोष शुक्ला ,मनोज पाठक एवं आर्यन पाठक )का भी आभार व्यक्त करती है ,जो प्रत्येक कार्यक्रम में हम महिलाओं की शक्ति बनकर कार्यक्रम को सफल बनाते हैं। 


जय भारत जय हिंद

Post a Comment

0 Comments