संवाददाता
लखनऊ - लखनऊ वन एप पर नव निर्वाचित पार्षदों का विवरण अभी तक नहीं अपलोड किया गया है। नगर निगम, लखनऊ की सबसे बड़ी लापरवाही के कारण आम जनता को पार्षदों से सम्बंधित जानकारी नहीं मिल रही है। लखनऊ वन एप पर विभिन्न जानकारियों के साथ पार्षदों के नाम एवं मोबाइल नंबर दर्ज होते हैं, परन्तु नगर निगम के चुनाव को कई माह बीत चुके हैं तथा कार्यकारिणी समिति के सदस्य भी निर्वाचित हो चुके हैं परन्तु अभी तक नवनिर्वाचित पार्षदों के नाम व मोबाइल नंबर अपडेट नहीं किए गए हैं।मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने लखनऊ वन एप पर नवनिर्वाचित पार्षदों का विवरण शीघ्र अपलोड करने की मांग की है।
0 Comments