सेवा सुरक्षा और वेतन के लिए तदर्थ शिक्षकों ने विष्णु सहस्त्रनाम का सवा लाख जाप किया

 संवाददाता 

लखनऊ: माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति के तत्वाधान में अनवरत याचना कार्यक्रम का 45 वां दिन और उपवास का 31 वां दिन था कार्यक्रम के संयोजक राजमणि सिंह ने बताया कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिदिन हनुमान चालीसा और राम नाम जाप से किया जाता है   सभी शिक्षक अपने वेतन और  अपने सम्मान की कामना के साथ लगातार 44 दिनो से हनुमान चालीसा का पाठ और सीता राम नाम का जाप कर रहे है  आज  तदर्थ शिक्षको ने अपने 1 वर्ष से अधिक अवरुद्ध वेतन और सेवा सुरक्षा के लिए विष्णु सहस्रनाम नाम का सवा लाख जाप  शिक्षा निदेशक माध्यमिक प्रांगण लखनऊ में  करने बैठे हैं तत्पश्चात 51 किलो का हवन और प्रसाद वितरण किया ताकि जल्द से जल्द  मुख्यमंत्री इनकी मनोकामना पूरी करें हम सभी तदर्थ शिक्षक 20 से 25 वर्षों तक लगातार राजकोष से वेतन प्राप्त कर रहे हैं यदि सरकार हमारी सेवा सुरक्षित कर देती है तो सरकार पर  किसी भी प्रकार की आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा और हम सभी तदर्थ शिक्षकों को पूर्ण विश्वास है कि यशस्वी मुख्यमंत्री हमारा कल्याण करेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post