Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जैन मंदिर में कड़ी सुरक्षा की मांग - शिवानी जैन एडवोकेट

 संवाददाता लखनऊ

ऑल ह्यूमंस सेब एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन की डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि राजस्थान में स्थित विश्व प्रसिद्ध दिलवाड़ा जैन मंदिर माउंट आबू में आधी रात के बाद लगभग 2:00 बजे चोरों ने सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं को ध्वस्त करते हुए सेंधमारी करते हुए दान पात्रों को तोड़कर नगदी ले गए।चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद तो हुई मगर खराब क्वालिटी के चलते चोर साफ-साफ नजर नहीं आ रहे है। घटना की सूचना मिलने पर सी ओ माउंट आबू श्री अचल सिंह देवड़ा, थाना अध्यक्ष द्वारा मौके पर पहुंचकर जानकारी ली गई।टीम मोदी सपोर्टर एसोसिएशन के जिला प्रचारक मंत्री एवं ट्रस्टी भारतीय जैन मिलन फाउंडेशन डॉ एच सी विपिन कुमार जैन, शार्क फाउंडेशन की तहसील प्रभारी डॉ अंजू लता जी, जीव दया के स०स० सुनील जैन,प्रशांत जैन, मां सरस्वती शिक्षा समिति की अध्यक्ष शकुंतला जैन, संरक्षक आलोक मित्तल एडवोकेट, ज्ञानेंद्र चौधरी एडवोकेट, राकेश दक्ष एडवोकेट, थिंक मानवाधिकार संगठन एडवाइजरी बोर्ड मेंबर डॉ कंचन जैन,  जैन समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा रोष व्यक्त करते हुए प्रशासन से मांग की चोरों को शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। जैन मंदिर कमेटी तत्काल सीसीटीवी को सही करायें। जिससे कि मंदिर में चप्पे-चप्पे पर  सही तरीके से नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि विश्व प्रसिद्ध दिलवाड़ा  जैन मंदिर माउंट आबू की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जानी चाहिए।
शिवानी जैन एडवोकेट 
डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ

Post a Comment

0 Comments