Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गाजीपुर शेरपुर के शेरों का संदेश मेरी माटी मेरा देश ओज कवि मुकेशानंद

  संवाददाता :लखनऊ

लखनऊ:  अनारा देवी शहीद संस्थान द्वारा रामाधीन इंटर कॉलेज में ओज कवि मुकेशानंद संरक्षक भोजपुरी कवि कृष्णानंद राय संस्थान की उपाध्यक्ष टूलिका  त्रिपाठी एवं रामाधीन इंटर कॉलेज के समस्त अधिकारी व छात्रों ने एवं एनसीसी के छात्रों ने वृक्षारोपण करते हुए गाजीपुर जिले के शेरपुर गांव में रहने वाले शेरों को जिन्होंने अपना बलिदान देकर 18अगस्त1942 को मोहम्मदाबाद तहसील में अंग्रेजी यूनियन जैक को उतार कर फेंक दिया और अपना तिरंगा लहरा दिया तिरंगा लहराने में शिवपूजन राय टोली का नेतृत्व कर रहे थे अमर शहीद वंश नारायण राय अमर शहीद बंस नारायण राय द्वितीय शाहीद नारायण राय शाहीद राज नारायण शाहीद ऋषेश्वर राय शाहीद रामबदन उपाध्याय शाहीद वशिष्ठ राय आठों जवान शहीद हो गए लेकिन जिंदा शहीद सीताराम राय ने कहा कि मैं तो जिंदा हूं अंग्रेज कलेक्टर से और उनको नदी में से निकाल लिया गया जो वर्तमान समय में अब वह बहादुर भारत माता के लाल मौजूद नहीं है लेकिन ऐसे वीरों की धरती गाज़ीपुर के वीर सपूतों को आज लखनऊ की धरती पर श्रद्धांजलि दी गई है।ओज कवि मुकेश आनंद ने बताया एशिया महाद्वीप में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला गहमर गांव है जो सबसे बड़ा गांव है इसे आर्मी की मिनी छावनी भी कहते हैं इसी धरती पर वीर अब्दुल हमीद ने जन्म लिया जिन्होंने भारत मां की रक्षा में अपने प्राण निछावर कर दिए ऐसी वीरों की धरती के लिए  हम गीत गजल उनके पढ़ते हैं जो वतन के लिए सूली पर चढ़ते हैं वह माटी मेरे माथे का चंदन है जहां देश शहीदों के चरण पढ़ते हैं कविता पढ़ते हुए गाजीपुर के वीरों को याद किया और स्कूल के छात्रों ने वी भोजपुरी कृष्णानंद राय कवि ने वीरों का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा कविता सुना कर गगनभेदी नारे गूंजने  लगे गाजीपुर के शेरों का बलिदान याद करेगा हिंदुस्तान।रामाधीन इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर शिव कुमार यादव अरुण कुमार सिंह एएनओ राजीव गुप्ता विप्लव चौधरी अखिलेश कुमार रामलाल भगवती सिंह सागर कहां कि हमारा सौभाग्य है कि आज हम गाजीपुर के अमर शहीद शेरों को वृक्ष लगाकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments