Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गीता परिवार के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष का अभिनंदन समारोह

 संवाददाता

लखनऊ । गीता परिवार के संस्थापक स्वामी गोविंददेव गिरि महाराज के नेतृत्व में वार्षिक कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुई। वार्षिक कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मति से डॉ आशू गोयल को गीता परिवार का अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। कार्यकर्ताओं के हृदय के प्रिय, प्रेरणा एवं आदर्श, नित सेवालीन, गीता परिवार का ध्वज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फहराने वाले डॉ आशू गोयल को गीता परिवार के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष का दायित्व मिलने पर स्वामी गोविंददेव गिरि महाराज ने आशीर्वाद प्रदान किया। अत्यन्त हर्षान्वित होकर स्वामीजी ने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं, एसपीटी सदस्य एवं स्वयंसेवको के मध्य डॉ आशू गोयल का अभिनंदन साफा पहनाकर, अंगवस्त्र भेंट कर और पुष्पों की मालाओं से किया गया।स्वामीजी ने कहा कि गीता परिवार के कार्यों और अधिक गति मिले इसके सभी कार्यकर्ता सेवाभाव निरंतर कार्य करते रहे है और सभी के लिए सुख समृद्धि की मंगल कामना की। इस अवसर पर अरविद शर्मा, अनुराग पाण्डेय, कुमकुम भटनागर, कंचन चाची, रमाकांत साहू, ज्योति शुक्ला एवं सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता गण मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments