Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कार्यदाई संस्था के खिलाफ भाकियू (अराजनैतिक) का हल्लाबोल

 संवाददाता

लखनऊ ।गोशाईगंज मे भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन के बैनर तले पिछले दो दिनों से थाने में किया जा रहा है धरना प्रदर्शन जिसमें गोसाईगंज के सदरपुर करोरा  में बना रहे अग्निशमन केंद्र का निर्माण कर रही कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम के  अधिकारियों एवं ठेकेदारों के द्वारा  अवैध खनन और अवैध रूप से कब्जे को लेकर किसान हुए थे आक्रोशित जिसमें कल ही राजस्व के द्वारा नपाई करने पर 11.5 बिस्वा जमीन आवश्यकता से अधिक पाई गई थी और इसी जमीन पर बने 6 गरीबपट्टा धारकों के मकान भी गिरा दिए गए थे को लेकर चल रहा था विरोध जिसमें आज मौके पर पहुंचे उप जिला अधिकारी मोहनलालगंज से किसानों ने यह मांग की आपके द्वारा हमें लिखित दिया रूप से दिया जाये कि 450 घन मीटर मिट्टी उठाने का टेंडर किसके नाम हुआ था, 450 घन मीटर मिट्टी की कीमत क्या है,  बिकी हुई मिट्टी की कीमत टेंडर में घटाई गई कि नहीं, उठ रही मिट्टी कहां पर पड़ रही है, मानक पूरे हैं कि नहीं, उपरोक्त कंपनी के द्वारा थाने में  मनीष पटेल काका के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर यह आरोप लगाया था वह जांच के उपरांत गलत पाया गया है 11.5 बिस्वा जो अतिरिक्त जमीन पाई गई है जिसको खाली करा कर ग्राम प्रधान को सुपुर्द कर दिया जाये और किसानों को 10 ट्रैक्टर ट्राली अपने खेत से मिट्टी उठाने के लिए फ्री कर दिया जाए और पुलिस द्वारा परेशान ना किया जाए इन सभी मांग को उप जिला अधिकारी द्वारा मान लेने और लिखित रूप से दिए जाने के बाद किसानों ने धरना प्रदर्शन स्थगित किया|इस कार्यक्रम में उपस्थित- राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बिंदु कुमार, पूर्वांचल प्रभारी आशु चौधरी, मंडल अध्यक्ष अनार सिंह,वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा,  मंडल उपाध्यक्ष विनीत यादव, मंडल महामंत्री सरदार दिलराज सिंह, मंडल मीडिया प्रभारी पवन गुप्ता,  मंडल सचिव पंकज गुप्ता, जिला अध्यक्ष राजेश रावत,  युवा जिला अध्यक्ष मनीष पटेल (काका) वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सरवन यादव, जिला उपाध्यक्ष शारदा पटेल, जिला महामंत्री संतलाल पटेल,जिला सचिव हरपाल यादव, जिला प्रचार मंत्री राजा मोहम्मद,  जिला मीडिया प्रभारी करन गुप्ता (बीरू) युवा नगर अध्यक्ष आफताब आलम, तहसील अध्यक्ष बद्री प्रसाद,  तहसील अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ,ब्लॉक अध्यक्ष लालता प्रसाद पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष प्रवेश शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम वर्मा,सुजीत रावत,अरविंद शर्मा आदि हजारों की संख्या में महिला व किसान उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments