Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मेधावियों के सम्मान के साथ मनेगा लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का सिल्वर जुबली समारोह

 संवाददाता लखनऊ

 गुरुद्वारा नाका हिंडोला मनाएगा 125 वां स्थापना दिवस
 लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अपना 25वां  और  गुरुद्वारा नाका हिंडोला का 125 वां स्थापना दिवस  गुरु रामदास के प्रकाशोत्सव से एक महीने तक लगातार मनाएगा। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया मंडल स्तर पर हुई खेलकूद प्रतियोगिता में खालसा इंटर कॉलेज के विजेताओं और मेधावियों को सम्मान के साथ स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि शामिल होंगे । गुरु रामदास का प्रकाश उत्सव 30 अक्टूबर को मनाया जाएगा। 29 अक्तूबर को प्रातः 6:00 बजे गुरुद्वारा आर्य नगर से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया एवं पांच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन प्रारंभ होकर मोती नगर,गोरिया मठ, डी ए वी कॉलेज रोड होते हुए प्रात 9:00 बजे गुरुद्वारा नाका हिंडोला वापस पहुंचेगा। गुरुद्वारा नाका हिंडोला की स्थापना 1898 में हुई थी। कमेटी गुरुद्वारे के 125 साल पूरे होने पर गुरुओं के इतिहास के बारे में युवाओं को जानकारी देगी। परिसर में बने संग्रहालय में स्थापित गुरुओं की कहानी को चित्रों के माध्यम से बताया जाएगा। अध्यक्ष महोदय ने बताया कि खालसा इंटर कालेज के प्रबंधक के दो दशक से अधिक समय होने मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने नौ गोल्ड मेडल हासिल कर नया इतिहास बनाया है । सिल्वर जुबली समारोह के दौरान सभी को सम्मानित किया जाएगा।  19 नवंबर को साहब श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में एक नगर कीर्तन गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया एवं पांच प्यारों की अगुवाई में पूर्व की भांति मार्गो से निकाला जाएगा 27 नवंबर को श्री गुरु नानक देव के प्रकाश उत्सव पर आयोजन का समापन होगा। डी ए वी कालेज के मैदान में होने वाले समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि शामिल होंगे । इस दौरान कमेटी के संस्थापक सबसे बुजुर्ग सदस्यों को भी सम्मानित किया जाएगा।
मुख्य आयोजन
- सिल्वर जुबली समारोह के दौरान हर दिन गुरु के नितनेम का पाठ।
- 29 अक्टूबर नगर कीर्तन गुरुद्वारा आर्य नगर से गुरुद्वारा नाका हिंडोला तक।
- 30 अक्टूबर को सिखों के चौथे श्री गुरु रामदास के प्रकाश उत्सव पर सजेगा दीवान।
- खालसा इंटर कॉलेज के नौ मेडल विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
- एक महीने तक गुरुद्वारा को बिजली की झालर और फूलों से सजाया जाएगा।
- हर दिन गुरुद्वारा नाका हिंडोला में आयोजन होंगे और संग्रहालय युवाओं के अवलोकन के लिए खोल दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments