भाकियू ने किया धरना प्रदर्शन सौंपा पांच सूत्रीय माँगो का ज्ञापन

 संवाददाता 

लखनऊ । चन्द्रिका देवी मार्ग तक पूरी सड़क खुदी, जगह जगह पर गढ्ढे - भाकियू 

 भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) के इंटौजा स्थित कार्यालय पर सोमवार को बड़ी संख्या में किसानों ने धरना प्रदर्शन दिया। यह धरना संगठन की लखनऊ जिलाध्यक्ष बबली गौतम व जिला प्रभारी राकेश यादव के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें संगठन ने अपनी पांच सूत्रीय मांगे उठाई और उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने अपनी मांगो में बताया कि तहसील बक्शी का तालाब के अन्तर्गत थाना इटौंजा मिश्रा कोल्ड स्टोरेज से लेकर कठवारा चन्द्रिका देवी मार्ग तक पूरी सड़क खुदी व जगह जगह पर गढ्ढे बने है, जिससे आम जनता व स्कूली बच्चों का आने जाने में काफी दिक्कत होती, तत्काल सड़क बनवायी जाए, इटौंजा पावर स्टेशन के अन्तर्गत किसानों के मकानों में स्मार्ट मीटर लगे है जिससे रिडिंग व बिल अधिक आ रहा इसे तत्काल सही करवाया जाए, बीकेटी ब्लाक के अर्न्तगत जिस गरीब किसान स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय नहीं बने है उसे तत्काल शौचायल दिलवायी जाए, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र इटौंजा के गर्भवती माहिलाओ का अल्ट्रासाउण्ड तत्काल चालू करवाया जाए एवं दिन शुक्रवार सोमवार किया जाए और तहसील बक्शी का तालाब थाना इटौंजा के अन्तर्गत आवारा पशुओं की रोकथाम की जाए एवं आवारा पशुओं को सरकारी गौशालाओं में तत्काल छोड़वाया जाए। वहीं संगठन की लखनऊ जिलाध्यक्ष बबली गौतम ने बताया कि इससे पूर्व भी जिलाधिकारी को संबोधित 13 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन उस पर अब तक ध्यान नही दिया गया, जिसकी वजह से सोमवार को किसानो ने फिर से धरना दिया है। बबली गौतम ने बताया कि सोमवार को उपजिलाधिकारी को 05 सूत्रीय मांगो के ज्ञापन के साथ पूर्व में दिये गये 13 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन भी सौंपा गया है, यदि इस पर भी ध्यान नही दिया गया तो जल्द ही बड़े स्तर पर धरना दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post