दशहरा एवं रावण दहन समारोह का हुआ आयोजन

 संवाददाता लखनऊ

लखनऊ। वैज्ञानिक स्वामी सत्य प्रकाश वेद विज्ञान सेवा समिति विज्ञान खंड  गोमती नगर लखनऊ द्वारा गोमती नगर विज्ञान खंड भरवारा में (विज्ञान सरोवर स्वामी सत्य प्रकाश) पार्क में दशहरा रावण दहन समारोह संपन्न हुआ  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नीरा सिन्हा वर्षा रहीं मुख्य अतिथि ने कहा दशहरा का पर्व असत्य पर सत्य की जीत के रूप मे मनाया जाता है,और उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दी।मुख्य संरक्षक पं.दीनानाथ शास्त्री,संरक्षक आर.पी.सिंह, अध्यक्ष मुकुंद सिंह, महामंत्री डा.सुनील दत्त श्रीवास्तव, रंजीत राय प्रचार मंत्री, रजनी सिंह (डाली सिंह)  अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ,निवास पांडेय, प्रकाश राय सरदार प्रितपाल सिंह, राकेश पाल, बाबू सिंह, केपी सिंह दिनेश श्रीवास्तव, किशोर गौड़, केडी सिंह, इंजीनियर राकेश शंखधर, रामसेवक, सरदार प्रितपाल सिंह, राकेश पाल, बाबू सिंह ,केपी सिंह, दिनेश श्रीवास्तव, किशोर गौड़, केडी सिंह, इंजीनियर राकेश शंखधर,राम सेवक सहित क्षेत्र के सभी भक्त उपस्थित रहे व मेले का आनंद प्राप्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post