Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कोलकाता स्वर्णकार कल्याणार्थ समिति द्वारा ''चौक सार्वजनिक श्री श्री दुर्गा पूजा'' का किया गया भव्य आयोजन

 संवाददाता


लखनऊ: ऐसे तो पूरे देश में दुर्गा पूजा खास होती है लेकिन बंगाली समाज द्वारा विशेष तौर पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है इसी के तहत कोलकाता स्वर्णकार कल्याण समिति द्वारा चौक सार्वजनिक श्री श्री दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है यह दुर्गा पूजा पिछले कई वर्षों से लगातार होती आ रही है इस वर्ष इस दुर्गा पूजा में जो पंडाल बनाया गया उसकी विशेषता कुछ खास रही यह पंडाल सबसे अलग रहा पंडाल की शोभा और बनावट को देखकर लोग आनंदित और आश्चर्यचकित भी हुए क्योंकि इस पंडाल को खास तौर की घास से बनाया गया।मीडिया से बात करते हुए समिति के अध्यक्ष व तमाम  पदाधिकारी ने बताया कि हमारा उद्देश्य धार्मिक मान्यताओं के साथ-साथ लोगों को रोजगार देना भी रहता है। इस विशेष घास को कोलकाता के उन किसानों से खरीदा है जिनके खेतों में साल के 12 माह पानी भरा रहता है जिस कारण उसमें कोई अनाज पैदा नहीं होता लेकिन जब इस घास को हमने उनसे खरीदा तो उन्हें एक रोजगार मिला इसी तरीके से इसको काट कर सुखाने वाले भी एक रोजगार पा सके इसको कोलकाता से यहां तक लाया गया और फिर विशेष तरीके के कारीगरों से इस पंडाल को बनवाया गया इस वर्ष यहां पर डांडिया नृत्य भी कराया गया इस डांडिया नृत्य में तमाम भक्तों ने हिस्सा लिया और मां की आराधना भी की।

Post a Comment

0 Comments