Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एस०के०डी० एकेडमी के वार्षिकोत्सव का हुआ समापन वसुधैव कुटुम्बकम का दिया संदेश


...
 संवाददाता
लखनऊ। एस.के.डी.
 एकेडमी का वार्षिकोत्सव के अन्तिम दिन ई-ब्लॉक राजाजीपुरम शाखा का समारोह वृन्दावन शाखा में हुआ जिसमें कक्षा 2 से 9 एवं कक्षा 11 के बच्चों द्वारा कई रंगारंग कायक्रम प्रस्तुत किए गए।
समारोह का शुभारम्भ डा0 दिनेश शर्मा, राज्यसभा सांसद एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री, उ०प्र०, प्रदीप सिंह जे.डी. एजुकेशनल डायरेक्ट,बरेली जोन,एवं राजेश पाण्डेय,पूर्व आई०जी० द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात् चेयरमैन एस.के.डी. सिंह, निदेशक मनीष सिंह,उप निदेशक निशा सिंह एवं सह निदेशक कुसुम बत्रा द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न, शाल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। ई ब्लॉक शाखा की प्रधानाचार्या डा० शैली श्रीवास्तव ने धन्यवाद भाषण द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि, अभिभावकों, प्रेस व मीडिया तथा शहर के गणमान्य नागरिकों का अभिनन्दन किया।
एस के डी अकादमी के वार्षिकोत्सव में आज के समय के मुख्य विषयों को बच्चों के प्रदर्शन द्वारा दर्शाया गया जैसे कि वन्य जीवो को बचाये वृक्षों को ना काटे वृक्षारोपण करें जल संरक्षण करें स टेक्निकल बने लेकिन टेक्नोलॉजी को अपने ऊपर हावी ना होने दे स इन सभी विषयों को उजागर करने व कई प्रोग्राम की स्क्रिप्ट का निर्देशन एस के डी ग्रुप के निदेशक मनीष सिंह के सहयोग से पूरा हुआ है साथ ही उन्होंने मिलेट्स मोटा अनाज पर भी ध्यान देने को कहा मौजूदा समय में इन सभी विषयों पर ध्यान देने की व उसको अपने जीवन में उतारने की सबसे अपील की ।

Post a Comment

0 Comments