गायत्री परिवार द्वारा आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी का आयोजन हुआ

 ...
 संवाददाता

 लखनऊ ।चार दिवसीय कार्यक्रम की श्रृंखला में आज 26 नवम्बर को पावन हवन यज्ञ का आयोजन किया गया है जो प्रातः 9 बजे से दोपहर 1बजे तक हुआ। इसके बाद 1बजे से माताओं वा बहनों के लिए आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी" का आयोजन हुआ जिसमें राजनिखंड,एलडीए, साउथसिटी,पीजीआई, एवम् आलमबाग क्षेत्र की बहुत सारे बहनों ने भाग लिया। इसके साथ साथ भोजन प्रसाद का वितरण भी गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।आज के इस आयोजन में पूरे लखनऊ से गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजनों ने सहयोग दिया।शाम को पुनः प्रज्ञा पुराण कथा का पाठ अनिलेष तिवारी के द्वारा किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post