लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव 2023

...
संवाददाता।लखनऊ
 कवि सम्मेलन भक्ति भरे गीत तथा सुर का संगम एक जगह मिले तो सब कुछ फीका हो जाता कुछ ऐसा ही दृश्य आज लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव में परिलक्षित हुआ, जहां कवि सम्मेलन के साथ संगीत व नृत्य का जादू श्रोता-दर्शकों पर छाया। इसके पूर्व सांस्कृतिक सांझ का शुभारम्भ आज के मुख्य अतिथि कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह पूर्व राज्य मंत्री एवं जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष जौनपुर के द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने पूर्व राज्य मंत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उपाध्यक्ष एन.बी.सिंह ने पुष्प कुछ देकर धन्यवाद दिया
अवध विहार योजना, अवध शिल्प ग्राम खुला क्षेत्र में प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट एवं प्रगति इवेंट के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव में आज गौर्वांजली ट्रस्ट द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया कवि सम्मेलन सुनील कुमार मेहरोत्रा एवं कुमार गौरव श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुआ सभी कवियों ने अपनी वाणी से उपस्थित दर्शकों को लगातार ताली बजाने पर मजबूर किया कवियों में प्रमुख रूप से डॉ कृष्ण कुमार सिंह हिमांशु लखनऊ अविरल शुक्ला एवं अनीता अरोड़ा उपस्थित रहेl
कार्यक्रम के अगले के चरण में शिवलाल भारद्वाज के नेतृत्व में भक्ति रस से पूरे पंडाल को भक्ति मय बना दिया प्रमुख रूप से गायक शिवलाल भारद्वाज ढोलक पर कृष्ण यादव भजन गायक के रूप में श्रवण जी अंग पर मोहित और पद पर विवेक ने अद्भुत छटा भिखारी।
कार्यक्रम के अंत मे सुर के सितारों ने और सरताज ने सुर की महफिल को गीतों की माला पहनाई विशेष रूप से देवेंद्र कुमार श्वेता दीक्षित रमन श्रीवास्तव विशाल यादव दिनेश श्रीवास्तव ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया
अवध मेले में आज दर्शकों ने जमकर खरीदारी की और और खाने-पीने का भरपूर आनंद लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post