67 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेट्स ने साउथ सिटी तेलीबाग स्थित वृद्धाश्रम में की बूढ़े परजनों की सेवा

...
संवाददाता।
लखनऊ
 67 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेट्स ने साउथसिटी स्थित चेशायर वृद्धाश्रम में सेवा कर एक सराहनीय पहल की।

इस सामाजिक अभियान के अंतर्गत सर्वप्रथम कैडेट्स ने वृद्धाश्रम वाटिका की सफाई तथा पौधों की गुड़ाई एवं श्रमदान किया। तत्पश्चात कैडेट्स ने वृद्धा के कमरों की सफाई किया बिस्तर ठिक किया और एसडब्लू कैडेट्स ने वृद्ध महिला के बालों में तेल लगाया और बांधा। और सभी कैडेट्स ने वृद्धों को फल भेंट किया व उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना हेतु सामूहिक प्रार्थना भी की। 

कार्यक्रम के मार्गदर्शक 67 यूपी बटालियन एनसीसी के समादेशाधिकारी कर्नल पुनीत श्रीवास्तव साहब ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स को ऐसे सामाजिक कार्यों में अपनी अग्रिम सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए।

इस अवसर पर 67 यूपी बटालियन एनसीसी के सूबेदार मेजर रमाकांत उपाध्याय, एएनओ लेफ्टिनेंट अर्पित पांडेय, 02 जेसीओ, 02 एनसीओ व 60 कैडेट भी मौजूद रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post