Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मानवता एवम् मानव मात्र की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म:प्रेम भूषण जी महराज


...
 संवाददाता  

लखनऊ।सेवा,सहायता,सहयोग एवं लोक कल्याण के क्षेत्र में अविस्मरणीय कार्य कर रही,नरसेवा नारायण सेवा का पर्याय ममता चैरिटेबल ट्रस्ट ने सशक्त भारत,सशक्त प्रदेश व सशक्त लखनऊ बनाने की दिशा में एक अद्भुत कदम उठाते हुए प्रत्येक वर्ष आध्यात्मिक चेतना समागम के अंतर्गत श्रीराम कथा अमृत वर्षा का आयोजन करती है इस वर्ष भी 17 दिसंबर से 25 दिसम्बर तक कथा चल रही है।आज दूसरे दिन श्रीराम कथा पर प्रेम मूर्ति के भजनों पर भक्त झूम उठे।
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्री राम कथा के सरस गायक पूज्य श्री प्रेम भूषण जी महराज के सानिध्य में श्री गणेश वंदना,श्री रामायण जी की आरती एवं दीप प्रज्जवलित कर श्रीराम कथा का का शुभारंभ विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही,विधान परिषद सदस्य विद्या सोनकर सहित प्रतिष्ठित डाक्टर,लोकप्रिय समाज सेवक,प्रशानिक अधिकारी एवं शिक्षाविद उपस्थित रहे। अतिथियों एव भक्तजनों ने प्रेममूर्ति प्रेम भूषण जी महराज का आशीर्वाद लेकर कथा श्रवण किया! सभी ने चीफ ट्रस्टी राजीव मिश्रा के कार्यो एवं प्रयासों की सराहना किया। पूज्य श्री ने श्री राम के मर्यादा का गुणगान करते हुए समाज से आह्वान किया कि यदि आपका चरित्र मजबूत है तो देश भी मजबूत होगा,मानवता हर्षित होगी यह कार्य ममता चैरिटेबल ट्रस्ट जैसी संस्था निरन्तर कर रहीं है।

Post a Comment

0 Comments