...
संवाददाता। लखनऊ
लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी के नेतृत्व में लखनऊ महानगर में चलाए जा रहे "विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान" के अंतर्गत आज कैंट विधानसभा के रामजीलाल सरदार पटेल नगर वार्ड में "मोदी की गारंटी" की गाड़ी पहुंचने पर लाभार्थियों और क्षेत्र वासियों द्वारा गाड़ी का भव्य स्वागत किया गया।आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद व संबोधन का लाइव कार्यक्रम उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, राज्यसभा सांसद डॉक्टर दिनेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक नोएडा पंकज सिंह, लखनऊ प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष त्र्यंबक त्रिपाठी, प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, महापौर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी मुकेश शर्मा और पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया सहित सरकारी योजनाओं में पंजीकरण कराने पहुंचे बड़ी संख्या में उपस्थित क्षेत्र वासियों ने बड़ी एलइडी स्क्रीन पर देखा।
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि गरीबों के लिए, गरीबी हटाने के लिए और अंतिम पायदान पर बैठे लोगों के विकास के लिए और उनको विकास की मुख्य धारा में स्थापित करने के लिए लंबे समय से सरकारे काम कर रही है लेकिन भाइयों बहनों आप सब जानते हैं कि अभी तक पुरानी सरकारों की योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती थी और सभी अभियानों को सिर्फ नारे के रूप में आगे बढ़ाती थी लेकिन मोदी सरकार में बिना किसी भेदभाव के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को, समाज में जो पिछड़े हैं, कमजोर हैं उन्हें समाज की मुख्य धारा में कैसे लाना है। सरकार की लाभार्थी परक एक-एक योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को कैसे मिलेगा उस प्रयास को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाने के उद्देश्य से "विकसित भारत संकल्प यात्रा" योजना के साथ आपके बीच आए हैं।
विकसित भारत माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का सपना है। भारत विकसित हो और आत्मनिर्भर हो, दुनिया में दुनिया का नेतृत्व करता भारत दिखाई दे, इस संकल्प के साथ प्रधानमंत्री "विकसित भारत संकल्प यात्रा" यानी "मोदी सरकार की गारंटी" के साथ आपके बीच हैं।
मोदी सरकार ने संकल्प लिया है कि 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाना है उसमें समाज के हर वर्ग को आगे बढ़ाना है किसी को छोड़कर आगे नहीं चलना है, क्योंकि यह नहीं हो सकता कि समाज का कुछ वर्ग आत्मनिर्भर बने, विकसित भारत के संकल्प पर आगे बढ़े तो देश को समृद्ध और शक्तिशाली बना सकेंगे। उसमें सभी जाति और वर्ग का योगदान होगा तभी यह संभव है। पिछली सरकारों में ऐसा नहीं था और सरकारी योजनाओं का लाभ सिर्फ विशेष जाति वर्ग को ही मिलता था। लेकिन मोदी सरकार की लाभार्थी परक योजनाएं और उनका लाभ पारदर्शी व्यवस्था के तहत सबको समान रूप से मिल रहा है क्योंकि सबके सहयोग से देश को शक्तिशाली और समृद्ध बनाना है।हमें देश और प्रदेश की जनता ने चुनकर आशीर्वाद दिया है और अब हमारी जवाब देही है कि सर्वांगीण विकास को गति दें।
भारत दुनिया का नेतृत्व करेगा हम भारत माता को दुनिया के शिखर पर स्थापित करेंगे, इस विचारधारा के आधार पर विदेश और देश का नेतृत्व करेंगे। इस संकल्प के साथ आगे बढ़ाना है। "विकसित भारत संकल्प यात्रा" के माध्यम से अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को पात्रता के अनुसार लाभान्वित करके देश की मुख्य धारा में स्थापित करना है इस दिशा में हम आगे बढ़ेंगे।
मोदी जी, योगी जी और राजनाथ सिंह जी की अपेक्षाओं को पूरा करते जाना है, सबको जोड़ना है और प्रधानमंत्री जी के संकल्प को पूरा करना है।
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि पहली बार कोई सरकार है जो घर-घर जाकर सरकारी योजना का लाभ देने का कार्य कर रही है। आम आदमी के जनजीवन को स्तर को ऊपर उठने के लिए आवश्यकतानुसार, जो योजनाओं के पात्र है और जो लोग भी प्रधानमंत्री जी की योजनाओं से अभी तक जुड़ नहीं पाए हैं वह रजिस्ट्रेशन कराकर सीधा लाभ उठा सकते हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए किसी भी जाति धर्म का भेदभाव नहीं है जो पात्र हैं वह सिर्फ एक या दो नहीं, कितनी भी योजनाओं का लाभ एक साथ प्राप्त करने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।प्रधानमंत्री जी की विकसित भारत संकल्प की अपेक्षा को पूरा करते हुए सरकार की योजनाओं के पात्र हैं उनको लाभ कैसे मिले हम सबको मिलकर कार्य करना है ।
डॉ दिनेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री जी के संकल्प को पूरा करना है सरकार की योजनाओं से सभी को लाभ मिले यह हमारी जिम्मेदारी है कि प्रधानमंत्री जी के सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास के संकल्प को पूरा करें।
पंकज सिंह ने विभिन्न योजनाएं गिनाते हुए बताया कि सभी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रतिदिन विभागों के माध्यम से हजारों की संख्या में निशुल्क पंजीकरण किए जा रहे हैं और यह मोदी की गारंटी है कि सभी पात्र लोगों को योजना का लाभ मिलेगा।
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि गरीबों को चाहे आवास, फ्री राशन, बिजली कनेक्शन, जल से नल देना हो, आयुष्मान कार्ड देना हो, चाहे महिलाओं के अधिकारों और उनको स्वावलंबी बनाने के कार्य हो मोदी सरकार में सभी कार्य पूरा होने की गारंटी है।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और उपस्थित नेता गणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृति प्रमाण पत्र और आयुष्मान योजना के पत्रों को कार्ड का वितरण भी किया। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने भारत को 2047 तक विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने के संकल्प के लिए उपस्थित नेता गणों और आम जनता को पंच प्रतिज्ञा दिलाई
कार्यक्रम में रमेश तूफानी, नानक चंद लखमानी, रेशु भाटिया, हर शरण लाल गुप्ता, सीता नेगी, घनश्याम अग्रवाल, विवेक सिंह तोमर, अशोक तिवारी, अभिषेक खरे, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, हेमंत दयाल,मंडल अध्यक्ष सचिन वैश्य, रंजीत शर्मा, विनायक पांडे, पार्षद सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी और योजनाओं का लाभ लेने के लिए क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
0 Comments